संबंधित खबरें
Manipur को लेकर PM Modi ने उठाया ये बड़ा कदम, सुनकर विपक्ष के कलेजे को मिल गई ठंडक
गंदे कपड़े पहनकर जब शख्स पहुंचा बैंक, बोला मेरा खाता…, अकाउंट में जमा पैसा देख मैनेजर के उड़ गए होश, फिर जो हुआ सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
जिस टैंकर से जयपुर में मची तबाही…कैसे बचा उसका ड्राइवर? खुलासे के बाद पुलिस का भी ठनका माथा
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, सेना का वाहन गहरी खाई में गिरने से 5 जवानों की मौत
महज 4 महीने में ही पति को खोने के बाद पत्नी ने स्पर्म सुरक्षित करने की रखी मांग, सुनकर उलझन में पड़ गए डॉक्टर, फिर इस तरह मानी महिला
शहरी विकास चुनौतियों पर स्थायी समिति की रिपोर्ट: आवास और शहरी मामलों में समस्याएं
इंडिया न्यूज, New Delhi News। LIC shares continue fall : जैसा कि आप जानते ही हैं कि पिछले कुछ समय से LIC के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। वहीं अभी कहा नहीं जा सकता कि यह किस स्तर पर जाकर रूकेगी। शेयरों में हो रही इस लगातार गिरावट ने एक नया रिकार्ड यानि आल टाइम लो बना दिया है। बता दें कि शेयर BSE पर 3 प्रतिशत से भी अधिक गिरने के बाद 752.30 रुपये पर पहुंच गया है।
बता दें कि मंगलवार को LIC के शेयरों में बड़ी गिरावट होने के बाद निवेशकों की उम्मीदें पूरी तरह से टूट चुकी हैं। निवेशकों को कंपनी पर इसलिए भी भरोसा था कि LIC देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। जिसे सरकार का साथ भी मिला है। बावजूद इसके LIC के शेयरों में हो रही लगातार गिरावट से निवेशकों को बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि लिस्टिंग के दिन से ही LIC के शेयरों में लगातार गिरावट हो रही है। शेयरों की लिस्टिंग 17 मई को हुई थी। छकउ के शेयर अपने LIC के IPO प्राइस से 20 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है। अभी कंपनी का एमकैप 4.77 लाख करोड़ रुपये है।
बताया जा रहा है कि अब तक LIC के आईपीओ के निवेशकों को काफी नुकसान हो चुका है। LIC आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। LIC IPO के अपर प्राइस बैंड 949 रुपये था। उस हिसाब से निवेशकों को करीब 197 रुपये प्रति शेयर नुकसान हो रहा है। कंपनी का शेयर बाजार में करीब 9 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ था।
वहीं इसके अलावा एलआईसी के आईपीओ का साइज 20,557 करोड़ रुपये था और इसे 2.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था। लिस्टिंग के बाद से इसके दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जबकि देश के तमाम ब्रोकरेज हाउस ने इस आईपीओ में निवेश की सलाह दी थी।
वहीं अब निवेशकों का कहना है कि पहले तो 17 बड़े ब्रोकरेज फर्म ने एक सुर में LIC के IPO में निवेश करने की सलाह दी थी तो वह किस आधार पर दी गई थी। क्या उसका कोई पैमाना था।
साथ ही कंपनी के मुनाफे में भी गिरावट दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में LIC का नेट प्रोफिट 18 प्रतिशत घटकर 2372 करोड़ रुपये रहा है।
जबकि समान तिमाही में पिछले साल कुल 2,893 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। वहीं कंपनी को FY22 की चौथी तिमाही में नेट प्रीमियम आय बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो कि समान तिमाही में पिछले साल 1.22 लाख करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़े : इनकम टैक्स की वेबसाइट पर यूज़र्स की शिकायते, जानिए किस फीचर में हुई गड़बड़ी
ये भी पढ़े : ऑपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ आज, अमृतसर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.