होम / देश / गोवा तट पर मिग-29के दुर्घटनाग्रस्त, हादसे की जांच के आदेश

गोवा तट पर मिग-29के दुर्घटनाग्रस्त, हादसे की जांच के आदेश

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : October 12, 2022, 12:05 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

गोवा तट पर मिग-29के दुर्घटनाग्रस्त, हादसे की जांच के आदेश

गोवा तट पर मिग-29के दुर्घटनाग्रस्त, मामले की जांच के आदेश

इंडिया न्यूज, पणजी, (MIG 29K Crashed): गोवा तट पर आज सुबह एक मिग 29के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नियमित उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि पायलट सुरक्षित है। विमान के क्रैश होने के बाद पायलट बाहर निकलने में सफल रहा है। उसके विमान से कूदने के बाद तुरंत सर्च आपरेशन शुरू किया गया और उसे सुरक्षित बचा लिया गया। नौसेना सूत्रों के अनुसार पायलट की हालत स्थिर है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच के लिए बोर्ड आफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं

इस वजह से बेस लौट रहा था विमान

अधिकारियों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब विमान वापस बेस लौट रहा था। दरअसल उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके कारण वह वापस आ रहा था।

बेहद उन्नत माना जाता है 29के विमान

मिग-29के रूसी निर्मित के-36डी-3.5 इजेक्शन सीटर विमान है। इसे विमान को बेहद उन्नत माना जाता है। इसमें इजेक्शन हैंडल खींचने पर पीछे की सीट का पायलट सबसे पहले इजेक्ट होता है। इसके बाद आगे की सीट वाला पायलट बाहर निकलता है। पिछले साल नवंबर भी मिग-29के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी और दूसरे को बचा लिया गया था।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

पिछले साल ही फरवरी में पक्षियों के टकरा जाने के बाद एक 29के विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे थे। नवंबर 2019 में एक मिग-29के ट्रेनर विमान गोवा में एक गांव के बाहर क्रैश हो गया था। इसमें भी दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे थे। मिग-21 युद्धक विमान के भी क्रैश होने की खबरें आती रहती हैं। इसी वर्ष जुलाई में ही वायु सेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । इसमें विंग कमांडर एम. राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़े :  Weather Update : देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी, यूपी-बिहार में अलर्ट, जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी

ये भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ के कई शहरों में अधिकारियों व व्यापारियों के यहां आज फिर ईडी के छापे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT