संबंधित खबरें
PM Modi और वसुंधरा राजे के बीच क्यों आ गई थीं दूरियां? क्या हैं इस मुलाकात के सियासी मायने
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के किए अंतिम दर्शन, तेजा खेड़ा पहुंच दी श्रद्धांजलि
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
हंगामेदार रहा संसद का शीतकालीन सत्र,लोकसभा करीब 62 घंटे और राज्यसभा तकरीबन 43 घंटे चली
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गए जमीन के रेट; CM योगी ने किए कई बड़े ऐलान
इंडिया न्यूज, बालासोर:
MRSAM Missile Successful Test भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल का सफल परीक्षण किया। मिसाइल ने दूर से ही अपने टारगेट पर निशाना साध लिया। डीआरडीओ (DRDO) अधिकारी के अनुसार मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (MRSAM-Army Missile System) का आईटीआर बालासोर में परीक्षण किया गया और मिसाइल ने लंबी दूरी तय करके उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य को एक ही बार में हासिल कर लिया।
MRSAM-Army missile system flight tested from ITR Balasore, Odisha at around 1030 hours intercepting a high-speed aerial target at long range. The target was destroyed by the missile in a direct hit: DRDO officials pic.twitter.com/xCgtQosaIb
— ANI (@ANI) March 27, 2022
डीआरडीओ का कहना है कि एमआरएसएएम मिसाइल 70 किलोमीटर के दायरे में आने वाले दुश्मन के लड़ाकू विमान या उसकी मिसाइल वगैरह को मार गिराने में पूरी तरह सक्षम है। गौरतलब है कि इस मिसाइल सिस्टम को डीआरडीओ ने इजरायल के सहयोग से तैयार किया है। आंध्रप्रदेश के डीआरडीएल हैदराबाद व डीआरडीओ ने मिलकर इसे बनाया है। इस सिस्टम में मोबाइल लॉन्चर के साथ कमांड एंड कंट्रोल सहित इंटरसेप्टर के अलावा एडवांस रडार मौजूद हैं।
डीआरडीओ के मुताबिक एमआरएसएएम में मोबाइल लांचर व रडार सिस्टम के अलावा काम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, एडवांस्ड लांग रेंज रडार, रीलोडर व्हीकल और फील्ड सर्विस व्हीकल आदि शामिल हैं जो दुश्मन की स्टीक जानकारी देतर है। एएक एमआरएसएएम की विशेषता यह है कि यह सतह यानी जमीन से आसमान में लम्बी दूरी तक किसी भी दुश्मन के हवाई हमले को निष्क्रिय कर सकता है। यह एक ही बार में अपने लक्ष्य को नेस्तनाबूद कर सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.