होम / Live Update / Pawan Khera Arrested: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की बढ़ी मुश्किलें, असम पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

Pawan Khera Arrested: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की बढ़ी मुश्किलें, असम पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

BY: Sailesh Chandra • LAST UPDATED : February 23, 2023, 2:00 pm IST
ADVERTISEMENT
Pawan Khera Arrested: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की बढ़ी मुश्किलें, असम पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

पवन खेड़ा को दिल्ली के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है

Pawan Khera Arrested: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर ये कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट में बैठे थे। तभी उन्हें रायपुर जाने से रोका गया। कांग्रेस ने इस मामले को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से जोड़ा है।

कांग्रेस का आरोप है कि रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को बधित करने का प्रयास है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी भी की थी। इसे लेकर बीजेपी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उधर, कांग्रेस के नेता इस कार्रवाई के खिलाफ एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए हैं।

पवन खेड़ा को रिमांड पर लेगी असम पुलिस

असम पुलिस के IGP L&O और स्पॉक्स प्रशांत कुमार भुइयां ने बताया कि ‘असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले के सिलसिले में पवन खेड़ा की रिमांड लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई है।’

कांग्रेस ने बताया तानाशाही रवैया

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसको लेकर एक ट्वीट किया गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आज इंडिगो की फ्लाइट से वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे। सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता पवन खेड़ा जी को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। ये तानाशाही रवैया है।

Also Read

Tags:

CongressPawan Khera

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT