संबंधित खबरें
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 खालिस्तानी आतंकवादियों को किया ढेर, गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से किया था हमला
‘कुछ लोग खुश है तो…’, महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारें के बाद अजित पवार ने कह दी ये बड़ी बात, आखिर किस नेता पर है इनका इशारा?
कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में हैं उमर अब्दुल्ला? पिछले कुछ समय से मिल रहे संकेत, पूरा मामला जान अपना सिर नोंचने लगेंगे राहुल गांधी
खतरा! अगर आपको भी आया है E-Pan Card डाउनलोड करने वाला ईमेल? तो गलती से ना करें क्लिक वरना…
मिल गया जयपुर गैस टैंकर हादसे का हैवान? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस रह गई हैरान
PM Georgia praised PM Modi: दिल्ली में रायसीना डायलॉग का आठवां संस्करण शुरू होना है। इसकी चीफ गेस्ट इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी होंगी। पीएम जियॉर्जिया मेलोनी ने दिल्ली पहुंचने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इसके बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा भी बनीं। इस मौके पर खास बात ये रही कि उन्होंने पीएम मोदी की खूब तारीफ की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विश्व के सबसे चहेते नेता हैं। इसे सुनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम जियॉर्जिया मेलोनी ने कहा “पीएम मोदी पूरी दुनिया में सबसे चहेते नेता हैं और ये साबित भी हो चुका है कि वो कितने बड़े लीडर हैं।” इसके लिए इटली की पीएम ने उन्हें बधाई भी दी है।
#WATCH | …(PM Modi) is the most loved one of all (leaders) around the world. This is really proven that he has been a major leader and congratulations for that: Italian PM Giorgia Meloni pic.twitter.com/DF2ohzicqu
— ANI (@ANI) March 2, 2023
पीएम मेलोनी ने आगे कहा कि भारत के साथ इटली के रिश्ते काफी मजबूत है और हम स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप बनाए रखने के लिए साथ मिलकर काम करते रहेंगे। साथ ही रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग को लेकर उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत इस जंग को खत्म करने के लिए अहम रोल निभा सकता है क्योंकि दुनिया को साथ रखना भी जरूरी है। वहीं इस बात पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि इस जंग की शुरुआत से ही भारत ने साफ कर दिया है कि इस विवाद को बातचीत और डिप्लोमेसी के जरिए ही सुलझाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की पीएम मेलोनी से मुलाकात की और इसके बाद दोनों देशों के बीच स्टार्टअप ब्रिज की स्थापना करने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने इसे लेकर कहा इसका हम स्वागत करते हैं और दोनों देशों की सेनाओं के बीच नियमित रूप से संयुक्त एक्सरसाइज और ट्रेनिंग कोर्स भी आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी ने आगे कहा “हम इंडो-पैसिफिक में इटली की सक्रीय भागीदारी का भी स्वागत करते हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि इटली ने इंडो पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव में शामिल होने का निर्णय लिया है।”
इसके अलावा इस मौके पर पीएम मेलोनी ने अपने भव्य स्वागत के लिए पीएम मोदी का तहे दिल से धन्यवाद भी किया है। उन्होंने कहा “ये हमारी मित्रता ही है जो हम द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगांठ साथ में मना रहे हैं। साथ ही हमने भारत प्रशांत महासागर पहल के लिए फैसला भी किया है क्योंकि हम अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में विश्वास करते हैं, जो संप्रभुता और कुल अखंडता के नियमों पर आधारित होना चाहिए”
Also Read: Giorgia Meloni visit India: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी पहुंची भारत, पीएम मोदी ने किया स्वागत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.