संबंधित खबरें
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
मुसीबत में पड़े Ola और Uber! सरकार ने इस बड़े मामले में भेजा नोटिस, देना पड़ेगा जल्द से जल्द जवाब!
कैसा होता है नाग-नागिन का मिलन? सांपों के संभोग का ये वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
बड़ा खुलासा! 'चाय वाले ने फैलाई ट्रेन में आग की झूठी अफवाह', भरोसा करके चलती गाड़ी से कूद पड़े पैसेंजर
भारत के 'पालात' में बैठेगा खूंखार 'रक्षक', समुंदर के अंदर घात लगाकर दुश्मनों की फोड़ेगी आंख, 43 हजार करोड़ में हुई डील
इंडिया न्यूज (नई दिल्ली) : राहुल गांधी के ने आज दिल्ली में प्रेस वार्ता की. इस पीसी में उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को अपना राजनीतिक गुरु बताया. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी मेरे लिए गुरु है और वो हमेशा कुछ नया बताते है कि आगे मुझे क्या करना है. राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो का पहला चरण सफल रहा. वही इसका दूसरा चरण आगामी 3 जनवरी से शुरु होगा. यात्रा इस बाद यूपी से शुरु होगी जिसका पहला पड़ाव प्रदेश का गाजियाबाद होगा.
चीन हमारा 2000 किमी क्षेत्र ले गया और PM जी कह रहे हैं कि कोई नहीं आया। अगर मैं आपके घर में घुस गया और आप कहें कि कोई नहीं घुसा तो इससे क्या संदेश जाएगा? सरकार इस पर भ्रमित हैं। जब हम सरकार पर बात करते हैं तो वह आर्मी के पीछे छिप जाते हैं। सरकार और आर्मी में फर्क है: राहुल गांधी pic.twitter.com/MQbj7zkdAL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2022
राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि इसमे सभी विपक्षीयों का स्वागत है जो आना चाहते है हालांकि यूपी के प्रमुख विपक्षी दलों ने इसमे शामिल होने से मन भी कर दिया है. इसको लेकर राहुल गांधी ने कहा वो सभी का स्वागत करेंगे जो इस यात्रा में सम्मिलित होना चाहते हैं. राहुल ने कहा कि उन्हें बीजेपी और आरएसएस के आक्रामक हमले से उर्जा मिलती है वो चाहते है कि ऐसे ही बीजेपी उनपर हमलावर रहे.
कांग्रेस नेता ने कहा कि जो जानकारी मुझे धरातल की मिल रही है उससे ये सिद्ध होता है कि बीजेपी को चुनाव जीतने में काफी दिक्कत होगी क्योकि देश के सभी कोने में सत्ता विरोधी माहौल चल रहा है. अपने टी शर्ट की को लेकर उन्होंने कहा कि मैं बाद में वीडियो बना बता दूंगा कि ठंड में टी शर्ट में कैसे रहा जा सकता है. अगर कभी ठंड लगती है तो जरुर स्वेटर पहन लूंगा.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.