इंडिया न्यूज, New Delhi News। National Truckers Eye Health Program: साइटसेवर्स इंडिया ने नेशनल ट्रकर्स आई हेल्थ प्रोग्राम-राही के 5 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने का उत्सव मनाया। राही का उद्देश्य यह पक्का करना था कि रीफ्रैक्टिव एरर्स यानी अपवर्तन दोष से पीड़ित ट्रक ड्राइवरों को आसान तरीके से चश्मे दिलाए जा सकें, वे उन्हें लगातार पहनें और नियमित तौर पर आंखों की जांच कराते रहें। यह कार्यक्रम हब एंड स्पोक मॉडल के आधार पर काम करता है जिसके स्थिर विजन सेंटर राही दृष्टि केंद्र और आउटरीच कैंप मौजूद हैं।
इन सेवाओं में आंखों की जांच, अपवर्तन, रक्तचाप की जांच, शरीर के वजन की जांच, मोतियाबिंद की जांच और आंखों की सेहत को लेकर काउंसिलिंग और रेफरल जैसी चीजें शामिल हैं।
इस समारोह की शुरूआत, साइटसेवर्स इंडिया और चोलामंडलम की ओर से तैयार की गई एक शॉर्ट फिल्म के साथ हुई। इसके बाद 5 वर्षों के सफर के बारे में एक रिपोर्ट आईज ऑन द हाईवे पेश की गई जिसमें नेशनल ट्रकर्स आई हेल्थ प्रोग्राम के बारे में अब तक के आंकड़े, उसकी प्रगति और अहम जानकारी पेश की गई। इसके साथ ही, 5 वर्षों के दौरान, ट्रक ड्राइवर्स को उपलब्ध कराए गए रेडी-टू-क्लिप चश्मों के प्रभाव और उसके असर के बारे में भी एक रिपोर्ट पेश की गई।
Ready2ClipTM आर2सी चश्मों को राही प्रोग्राम में पेश किया गया, ताकि खास तौर पर बनाए गए चश्मों को न जुटा पाने की वजह से कार्यक्रम में होने वाले कचरों को कम करना है। साइटसेवर्स के मानद ब्रैंड एंबेसडर कबीर बेदी, अमित घोष, अतिरिक्त सचिव, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, डॉ. कैरोलिन हार्पर, ग्लोबल सीईओ, साइटसेवर्स, आरएन मोहंती, सीईओ, साइटसेवर्स इंडिया, और डॉ. एसवाई. कुरैशी, मानद चेयरमैन, बोर्ड ऑफ ट्रस्टी, साइटसेवर्स इंडिया ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
डॉ. एस.वाई. कुरैशी मानद चेयरमैन, साइटसेवर्स इंडिया बोर्ड ने कहा राही, साइटसेवर्स का एक प्रमुख कार्यक्रम है। मैं पूरे देश में ट्रक चलाने वाले लोगों की सेवा करने के साइटसेवर्स और चोलामंडलम की साझेदारी के 5 वर्षों के सफर के बारे में बनाई गई यह फिल्म पेश करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं। बीते वर्षों के दौरान साइटसेवर्स और चोलामंडलम ने भारत में ट्रक चालकों के समुदाय को आंखों की देखभाल की सेवाएं उपलब्ध कराकर साथ मिलकर बहुत अहम योगदान दिया है।
राही प्रोग्राम ने ट्रक चलाने वाले लोगों के जीवन पर सकारात्मक असर डाला है और आंखों की सेहत व सड़क की सुरक्षा जैसी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में अहम भूमिका निभाई है। कबीर बेदी, मानद ब्रैंड एंबेसडर, साइटसेवर्स इंडिया ने कहा भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर हैं जो हमारी जरूरत की चीजें हमारे घर तक पहुंचाते हैं।
ये भी पढ़ें: हर व्यक्ति के लिए टर्म इंश्योरेंस जरूरी : श्रीनिवासन पार्थसारथी
ये भी पढ़ें: राजस्थान के दौसा में 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 1 साल की बच्ची, बचाव में जुटा प्रशासन
ये भी पढ़ें: इंजीनियर्स-डे पर पीएम मोदी ने महान इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया को दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स को किया संबोधित, बोले-उद्योगों का इनोवेशन जरूरी
ये भी पढ़ें: एससीओ शिखर सम्मेलन उज्बेकिस्तान: मैं राष्ट्रपति मिर्जियोयेव से मिलने के लिए बेहद उत्सुक हूं : पीएम मोदी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.