ADVERTISEMENT
होम / देश / सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास की अटकलों को किया खारिज, कहा- 'मैं कभी रिटायर नहीं हुई और ना ही होने वाली हूं'

सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास की अटकलों को किया खारिज, कहा- 'मैं कभी रिटायर नहीं हुई और ना ही होने वाली हूं'

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : February 26, 2023, 4:24 pm IST
ADVERTISEMENT
सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास की अटकलों को किया खारिज, कहा- 'मैं कभी रिटायर नहीं हुई और ना ही होने वाली हूं'

Sonia Gandhi

Sonia Gandhi On Retirement: कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण से राजनीति से उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं। जिसके बाद अब सोनिया गांधी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने सोनिया गांधी के हवाले से आज रविवार, 26 फरवरी को कहा है कि वह कभी रिटायर नहीं हुईं और न ही आगे कभी होने वाली हैं।

अलका लांबा ने किया आग्रह 

अलका लांबा ने पार्टी के अधिवेशन के समापन में कहा, “मीडिया को मैम के भाषण की गलत व्याख्या करना बंद करना चाहिए। मैंने उन्हें इन खबरों के बारे में बताया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं कभी रिटायर नहीं हुई और न ही आगे होने वाली हूं।” इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सोनिया गांधी के भाषण का इस तरह के अर्थ नहीं निकालें। वहीं कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने इससे पहले कहा था, “सोनिया गांधी का मतलब अध्यक्ष के रूप में उनकी पारी पूरी होने से था। उन्होंने राजनीति से संन्यास नहीं लिया”

भाषण में क्या बोलीं सोनिया गांधी?

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अधिवेशन में शनिवार को पार्टी प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, “मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी पारी का समापन हो सका।” उनके इस बयान को राजनीति से संन्यास के रूप में पेश किया गया। जिसका अब कांग्रेस ने खंडन किया है।

“मुझे व्यक्तिगत तौर पर संतोष मिला”

सोनिया गांधी ने कांग्रेस के महाधिवेशन में कहा था, “यह मेरा सौभाग्य रहा है कि 1998 में पहली बार अध्यक्ष बनी। इन 25 वर्षों में हमारी पार्टी ने बड़ी उपलब्धियां भी देखीं और गहरी निराशा भी देखी। आप लोगों के सहयोग से हमें ताकत मिली। पहले 2004 में जीत मिली और फिर डॉक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व के साथ 2009 में जीत मिली। इससे मुझे व्यक्तिगत तौर पर संतोष मिला।”

Also Read: अधिवेशन में सोनिया गांधी ने संन्यास लेने की तरफ किया इशारा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बताया राजनीतिक पारी का अंतिम पड़ाव

Also Read: रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन, स्टीयरिंग कमेटी ने लिया CWC मेंबर्स के लिए चुनाव न करने का फैसला

Tags:

Alka Lambasonia gandhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT