संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Union Government Hiked Central Employees DA केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की है। डीए में 3 फीसदी इजाफा किया गया है जो केंद्रीय कर्मियों के लिए बड़ा तोहफा है। डीए में बढ़ोतरी का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ। बढ़ा हुआ डीए एक जनवरी 2022 से लागू होगा। सरकार ने महंगाई राहत (DR) में भी 3 फीसदी की वृद्धि की है। सरकार की इस वृद्धि के साथ अब एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स का डीए/डीआर बढ़कर 34 फीसदी हो गया है। डीए में बढ़ोतरी मूल्य वृद्धि की भरपाई के लिए की है। अब सरकारी कर्मचारियों को जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर भी मिलेगा।
गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक वर्ष में दो बार महंगाई राहत और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। ये छमाही के आधार पर यह वृद्धि की जाती है। इस बार की बढ़ोतरी एक जनवरी से 30 जनू तक के लिए लागू होगी। बैठक के बाद सरकार की ओर से कहा गया कि डीए व डीआर में बढ़ोतरी सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फॉर्मूर्ले के अनुसार है।
महंगाई भत्ते व महंगाई राहत में इजाफा होने से सरकारी खजाने पर हर वर्ष कुल 9,544.50 करोड़ रुपए बोझ बढ़ेगा। सरकार के नए फैसले से करीब 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारी व 68.62 लाख पेंशनर लाभान्विंत होंगे। केंद्र सरकार ने इससे पहले जुलाई 2021 में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसदी का इजाफा किया था। बता दें कि कोविड महामारी आने के बाद डीए को फ्रीज कर दिया गया था। इससे यह 17 फीसदी पर रुका हुआ था। फिर सरकार ने एक साथ ही पिछले साल जुलाई में इसमें 11 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी करके सरकारी कर्मचारियों को खुश कर दिया था। इसके बाद सितंबर 2021 में डीए में तीन फीसदी की और बढोÞतरी की गई थी, जिसके बाद डीए बढ़कर कुल 31 फीसदी हो गया था।
Union Government Hiked Central Employees DA
Also Read : Defence Expo 2022 in Gujrat : रक्षामंत्री ने डिफेंस एक्सपो 2022 की तैयारियों का लिया जायजा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.