संबंधित खबरें
मौसम ने फिर ली करवट, दिल्ली में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी, कहीं बाहर निकलने से पहले जान लीजिए कैसा रहेगा आज का मौसम?
MahaKumbh:महाकुंभ में जाना हुआ महंगा, अचानक सात गुना बढ़ गए टिकटों के दाम, कीमत सुन उड़ जाएगी होश
Viral Video: ट्रेन के टॉयलेट में चाय वाले ने किया ऐसा काम, देख लोगो ने कहा-चाय पीना छोड़ दूंगा
Pushpak Express Train Accident: कैसे काम करता है रेलवे का रेस्क्यू सिस्टम? हादसे वाली जगह पर तुरंत कैसे पहुंच जाता है बचाव दल?
मुगलकाल का सबसे अय्याश बादशाह, जो अपने हरम में रखता था किन्नर, मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली बूटियां खाकर करता था ऐसा काम…
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Vaccine for Teenagers आज से देशभर में किशोरों को टीकाकरण (children vaccinationa start today) करने का काम ( 15 to 18 years vaccination) आरंभ कर दिया गया है। कोरोना महामारी (Covid-19) का खतरा एक बार फिर से देश पर मंडराने लगा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो करीब 34 हजार कोरोना संक्रमित देश में मिले हैं। जाहिर सी बात है कि कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। इन सबके बीच आज से वयस्कों को कोरोना रोधी टीका लगाने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।
Vaccine for Teenagers किशोरों का सोमवार से ( 3 जनवरी 2022) से कोरोना (covid-19 virus) का टीका लगाने (children vaccinationa start today) की बात सरकार ने पहले ही कह दी थी। जिसके लिए देशभर से करीब 6 लाख 68 हजार व्यसकों ने( 15 to 18 years vaccination) टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवा लिया है। आज से विभिन्न केंद्रों पर किशोरों को टीका लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि जिन किशोरों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है वह सीधे जाकर टीकाकरण केंद्र पर पंजीकरण करवाने के बाद टीका ले सकते हैं।
Vaccine for Teenagers कोरोना महामारी व नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए किशोरों ( 15 to 18 years vaccination) को जो टीका लगाया जाएगा उसके लिए सिर्फ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को ही मंजूरी दी गई है। क्योंकि कंपनी ने दावा किया था कि बच्चों पर उसकी वैक्सीन वयस्कों की तुलना में ज्यादा असरदार (covid-19 virus) साबित होगी। वयस्कों को टीकाकरण करने की घोषणा के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से वैक्सीन मिक्सिंग से बचने के लिए विशेष इंतजाम करने की हिदायत दी थी।
Vaccine for Teenagers केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जारी की एडवाइजरी में कहा है कि सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सुनिश्चित करें कि व्यसकों के (15 to 18 years vaccination) लिए अलग से टीकाकरण केंद्र बनाने का इंतजाम करें यही नहीं इनके लिए अलग से समय निर्धारित करते हुए टीका (covid-19 virus) लगाया जाए। अगर ऐसा करने में असमर्थ हों तो लाइनें अलग बनाते हुए टीम अलग बनाई जाए जो कि किशोरों को टीका लगा सके।
(Vaccine for Teenagers)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.