इंडिया न्यूज़, अलीगढ़:
Voters of Village Nabalpur Angry in Aligarh आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (up assembly election) की प्रथम चरण की वोटिंग (Voting for the first phase of assembly elections) जारी है। वहीं आज ही अलीगढ़ में भी मतदान करने के लिए मतदाता घरों से निकल रहे हैं। वहीं अलीगढ़ (Aligarh) विधानसभा का एक गांव ऐसा भी है जहां वोटर ने यूपी विधानसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार कर दिया है। मतदाताओं के विरोध का कारण गांव में विकास न होना है। यहां इगलास का गांव नबलपुर(Nabalpur) आज भी विकास की बाट देख रहा है। बता दें कि गांव वालों ने 2019 में भी इसी मुद्दे को लेकर आवाज उठाई थी लेकिन तब राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव जीतने के बाद गांव का विकास करवा देने की बात कहकर जनता की वोट तो हासिल कर ली। लेकिन काम कराना भूल गए।
मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा गांव
बता दें कि अलीगढ़ के नबलपुर गांव में बिजली तो पहुंची हुई है लेकिन खंबों पर स्ट्रीट लाइटें आज तक नहीं लग पाई। वहीं गलियां भी कच्ची हैं जो कि बरसात के कारण दलदल में तब्दील हो जाती हैं। बारिश के दिनों में तो लोग नरक से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर रहते हैं। इसलिए इस बार ग्रामीणों ने मतदान न करने का फैसला किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि यह गांव जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर है। जो आज भी विकास होने का इंतजार कर रहा है। गांव वासियों का कहना है कि यूपी सरकार ने बेशक प्रदेश में हाईवे-एक्सप्रेसवे पर कितना ही पैसा खर्च दिया हो लेकिन हमारे गांव में फूटी कोड़ी भी नहीं लगी। बताते चलें कि गांव की आबादी करीब 600 है जिसमें से अभी तक लोगों की सिर्फ 13 ही वोट मतपेटी में पड़ी हैं।
Read More:Petrol Bomb Hurled at Tamil Nadu BJP Office भाजपा का कहना डीएमके का है इसमें हाथ
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.