इंडिया न्यूज, नई दिल्ली/चंडीगढ़:
Weather Cold Late Night Update उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में विशेषकर सुबह और शाम के समय शीतलहर का दौर जारी है। वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है। इस बीच मंगलवार से जम्मू-कश्मीर में 40 दिन तक चलने वाला कड़ी ठंड का दौर चिल्लई कलां भी शुरू हो गया है। इस दौरान बर्फबारी काफी बढ़ जाती है। चिल्लई कलां की शुरुआत के साथ ही श्रीनगर की मशहूर डल झील भी जमनी शुरू हो गई है।
Read More : Weather North India Update कश्मीर से राजस्थान तक बढ़ी कंपकंपी, शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर में सोमवार रात तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस पर था, जो रविवार के 5.8 डिग्री से 3 डिग्री कम है। यहां 18 दिसंबर को माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो इस सीजन में सबसे कम है। चिल्लई कलां के बाद घाटी में जनवरी के आखिर तक तापमान ज्यादातर माइनस में ही रहता है।
राजस्थान में कई जगह पाला पड़ने के कारण तापमान शून्य से नीचे आ गया है। चित्तौड़गढ़ में कई साल बाद दिसंबर में तापमान 5 डिग्री से कम हुआ है। इस बार सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। मौसम विभाग ने जिले में पाला पड़ने का अलर्ट जारी किया है।
Read More : Weather North India Cold Update जम्मू में 14 साल बाद सर्वाधिक ठंड
उत्तर प्रदेश में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को ठंड कुछ कम रही। हवा की रफ्तार भी कम हुई है। इसके बावजूद पूरा उत्तर भारत कोल्ड वेव की चपेट में है। मंगलवार को मेरठ सबसे ठंडा शहर रहा। यहां का तापमान 2.8 तक पहुंच गया। बिहार में मौसम विभाग ने पटना, गया और नालंदा सहित राज्य के करीब 14 जिलों में आने वाले 48 घंटे में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.