संबंधित खबरें
फिर खून के आंसू रोए 25 कश्मीरी पंडित, घाटी में हुआ ये दर्दनाक काम, वीडियो सामने आने पर CM उमर अब्दुल्ला की थू-थू
'भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं…', धीरेंद्र शास्त्री के इस कदम पर भड़क गए मौलाना रिजवी, कह डाली चौंकाने वाली बात
बदल गए ट्रेन रिजर्वेशन के नियम…ट्रैवल करने से पहले जान लें सारे नए बदलाव, अब ऐसे होगी टिकट बुकिंग
भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके
Mulayam Singh Birth Anniversary: 'बेटा छोड़ जा रहा हूं…', जनता से मुलायम सिंह ने कही ऐसी कौन सी बात, बदल गई अखिलेश यादव की जिंदगी?
अस्पताल के शौचालय में पैदा हुआ बच्चा, दर्द से तड़पती रही मां, हैवान बनकर आया कुत्ता और मुंह में दबाकर…
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। कहीं बहुत अधिक तो कहीं मानसून के हिसाब बहुत कम बारिश हो रही है। पहाड़ी राज्यों सहित गुजरात में अब भी राहत के आसार नहीं हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजस्थान के कुछ और उत्तराखंड के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में भी बारिश से आम जनजीवन बाधित है।
दिल्ली-एनसीआर में दो दिन तक रुक-रुक हुई बारिश के बाद आज से बारिश का यह दौर यहां और कम हो जाएगा। इस कारण अगले दो से तीन दिन दिल्लीवासियों को उमस परेशान कर सकती है। हालांकि दिल्ली में 28 जुलाई से फिर बारिश का अनुसान है और उस दिन से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का लंबा दौर चलने की संभावना है।
पंजाब के अमृतसर में कल 29 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी तरह मुक्तसर में पांच एएम बारिश हुई। राज्य के अन्य जिलों में भी कल दिन में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। चंडीगढ़ मौसम केंद्र के अनुसार आज भी राज्य के अलग अलग जिलों में हल्की से सामान्य बारिश होने का अनुमान है। कल भी कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं मंगलवार को भी हिमाचल से सटे जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आज राजस्थान के राजसमंद, बांसवाड़ा, उदयपुर संभाग के सिरोही डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में तेज बारिश हो सकती है। कल नागौर जैसलमेर व बाड़मेर जिले में तेज बारिश की संभावना है। बता दें कि राजस्थान में कई जगह पहले से हो रही भारी बारिश से जलभराव की स्थिति है। इसी तरह मध्यप्रदेश के सागर, शहडोल, नीमच, मंदसौर, सिवनी, नर्मदापुरम, चंबल, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और मंडला व शाजापुर जिलों में आज कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिन बारिश होने के आसार हैं हैं। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। पूर्वी व पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है। बहराइच, वाराणसी, झांसी, बलिया, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, आगरा, प्रयागराज व संतकबीरनगर, और गोरखपुर में बारिश होने की संभावना है।
बिहार में दो दिन बाद ही मानसून फिर कमजोर पड़ गया है। हालांकि 28 जुलाई से इसके फिर से राज्य में सक्रिय होने की संभावना है। इसके साथ बारिश की गतिविधियां राज्य में फिर से तेज होंगी। मौसम विभाग ने बिहार के तीन जिलों अररिया, पूर्णिया व किशनगंज में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी भाग में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। आज राजधानी पटना के अलावा बेगूसराय, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में बारिश होने का अनुमान है।
ये भी पढ़े : देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले, 36 लोगों की मौत
ये भी पढ़े : अफगानी अभी भी भारत को मानते हैं सबसे अच्छा मित्र, मददगारों की सूची में है 5वां स्थान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.