इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Weather Today Update): मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। देश के कई राज्योें में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अब भी कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। कई जगह निरंतर हो रही बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं।
आईएमडी के अनुसार आज ओडिशा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, केरल, बिहार, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। ओडिशा व बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है, जिसके कारण मध्य व उत्तर पूर्व भारत में भारी बारिश हो सकती है। कर्नाटक व केरल में भारी बारिश के आसार के मद्देनजर आज स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं दिल्ली-एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों में आज बादल छाए रहेंगे। इन इलाकों में बारिश होने की संभावना नहीं है। दिल्ली में आज अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री और 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। उधर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बारिश होने का अनुमान है।
आईएमडी का कहना है कि ट्रफ सामान्य अवस्था में उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव के चलते यूपी में बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने पूर्वी यूपी में बारिश न होने का अनुमान जताया है, जबकि पश्चिमी यूपी के 10 जिलों में बूंदाबादी का अलर्ट जारी है। बिहार के भी कई जिलोंं में भी आज बारिश का अलर्ट है।
बिहार के कई इलाके पहले ही बाढ़ से प्रभावित होने के कारण वहां आम जनजीवन बाधित है। राज्य की राजधानी पटना सहित 30 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है। आज 30 जिलों में मौसम के करवट लेने का अनुमान है। बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़े : सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए मानसिकता बदलना जरूरी : नितिन गडकरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.