संबंधित खबरें
24-29 दिसंबर तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे PM Modi के खास दूत, इन मुद्दों पर होने वाली है चर्चा, पूरा मामला जान थर-थर कांपने लगा चीन-पाकिस्तान
बारिश की वजह से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जानें कैसा रहेगा पूरे हफ्ते का मौसम?
जया प्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Whatsapp Account Banned : व्हाट्सएप भारत ही नहीं पुरे विश्व में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली एप्प में से एक है। फ़िलहाल व्हाट्सएप पर 2 बिलियन से अधिक एक्टिव यूज़र्स मौजूद है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि दिसम्बर 2021 की अवधि में भारत में 2 मिलियन व्हाट्सऐप एकाउंट्स (WhatsApp Accounts) पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है।
जी हां, एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप (WhatsApp) ने दिसंबर 2021 की अवधि में भारत में 2 मिलियन व्हाट्सऐप एकाउंट्स बंद किए हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक साथ इतने सारे अकाउंट को बैन किया हो। पहले भी ऐसे कदम कंपनियों द्वारा उठाए गए हैं।
कंपनी का इस मुद्दे पर यह कहना है कि जो एकाउंट्स बैन किये गए है उनमे से 95 % एकाउंट्स ऑटोमेटिक मैसेजिंग के अनॉथराइज्ड इस्तेमाल या बल्क मैसेजिंग या स्पैम के लिए बैन किए गए। भारत ने कुल 20,79,000 व्हात्सप्प एकाउंट्स को बैन किया है और इनमें से कई एकाउंट्स को गलत सूचना वाले संदेशों को फॉरवर्ड करने और एक निश्चित संदेश को बार-बार बहुत से संपर्कों को फॉरवर्ड करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। Whatsapp की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप को 528 शिकायत रिपोर्ट मिलीं, जिनमें से 149 अकाउंट सपोर्ट रिक्वेस्ट, 303 बैन अपील, 29 अन्य सपोर्ट, 34 प्रोडक्ट सपोर्ट और 13 सेफ्टी रिक्वेस्ट थीं। (Whatsapp Account Banned News)
अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट भी हाल ही में बैन किया गया है, तो ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आपने प्लेटफॉर्म द्वारा दिए गए कुछ रूल्स का उल्लंघन किया होगा। आपके खाते को बैन किए जाने के कुछ कारण यह भी हो सकते है:
व्हाट्सएप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मई 2021 से हर महीने एक रिपोर्ट जारी की है, जब नए आईटी नियम लागू हुए थे। आईटी नियमों के अनुसार, 5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करने की आवश्यकता होगी। रिपोर्ट में इन प्लेटफॉर्म्स को महीने में मिली शिकायतों और की गई कार्रवाई का ब्योरा देना होगा।
Whatsapp Account Banned
Also Read : How to Use Two Whatsapp Accounts in One Mobile
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.