होम / सरपंच से सीएम तक का सफर, जानें मोहन चरण माझी के बारे में सबकुछ

सरपंच से सीएम तक का सफर, जानें मोहन चरण माझी के बारे में सबकुछ

Rajesh kumar • LAST UPDATED : June 11, 2024, 7:32 pm IST

संबंधित खबरें

India News(इंडिया न्यूज),Mohan Charan Majhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मोहन चरण माझी को ओडिशा का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। मोहन चरण माझी को ओडिशा में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। मोहन माझी ओडिशा के क्योंझर विधानसभा से चार बार के आदिवासी विधायक हैं।

बता दें कि 2024 के ओडिशा विधानसभा चुनावों में, मोहन चरण माझी ने 47.05 प्रतिशत वोट हासिल किए, क्योंझर विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की और बीजू जनता दल (बीजद) के मीनू माझी को हराया, जिन्हें 40.84 प्रतिशत वोट मिले। यह घोषणा भाजपा द्वारा 147 में से 78 सीटें जीतकर पहली बार राज्य में अपने दम पर सत्ता में आने के एक हफ्ते बाद हुई है।

मोहन माझी का राजनीतिक करियर

मोहन माझी के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1997-2000 में बतौर सरपंच शुरुआत की थी। साल 2000 में ही वे राज्य की क्योंझर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने। अब तक वे चार बार विधायक रह चुके हैं। 2000 से 2009 तक वे लगातार दो बार क्योंझर से विधायक चुने गए। इसके बाद 2019 के विधानसभा चुनाव में मोहन माझी ने जीत दर्ज की और तीसरी बार विधायक बने। अब 2024 में विधानसभा चुनाव जीतकर वे चौथी बार क्योंझर के विधायक बने हैं।

सोशल मीडिया हैंडल से मोदी का परिवार शब्द हटा दें…, प्रधानमंत्री का फॉलोअर्स से अनुरोध

आदिवासी नेता के तौर मोहन माझी की पहचान

मोहन माझी की शिक्षा की बात करें तो वे लॉ ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 1993 में सी.एस. कॉलेज चंपुआ से बीए किया था। इसके बाद 2011 में उन्होंने लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की। ​​मोहन माझी ओडिशा के आदिवासी नेता के तौर पर जाने जाते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री पद मिलते ही उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है। ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले मोहन माझी राज्य के 15वें सीएम होंगे। साथ ही यह पहला मौका होगा जब राज्य की सत्ता बीजेपी के पास आएगी। जानकारी है कि केवी सिंह देव और पार्वती परिदा को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में यह घोषणा की। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में शामिल हुए। माझी बुधवार, 12 जून को जनता मैदान में ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

ओडिशा मोहन चरण माझी होंगे ओडिशा के नए मुख्यमंत्री, 2 डिप्टी सीएम के नाम पर भी लगी मुहर

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT