क्या आपने कभी सोचा है कि 38 साल की उम्र में नानी बनना कैसा लगेगा, वो भी तब जब लोग आपको अपनी बेटी की बहन समझ लें? अमेरिका की ब्रिटनी की ये वायरल तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है, जहां मां-बेटी का जोड़ा इतना एक जैसा दिखता है कि हर कोई हैरान है!
ये मां-बेटी, मां-बेटी कम बहनें ज्यादा लगती हैं. ब्रिटनी ली इस फोटो ने ये साबित कर दिया है कि एज इज जस्ट अ नंबर.
ब्रिटनी की अनोखी कहानी
अमेरिका की 38 वर्षीय ब्रिटनी ने महज 18 साल की उम्र में अपनी बेटी को जन्म दिया था. समय की तेज रफ्तार के साथ अब उनकी 20 साल की बेटी भी मां बन गयी हैं, जिससे ब्रिटनी 38 साल की कम उम्र में ही नानी बन गईं हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल @britpls पर शेयर की गई तस्वीरों में दोनों के सुनहरे बाल, चमकदार त्वचा और एक जैसी मुस्कान देखकर लोग भ्रमित हो जाते हैं. ब्रिटनी ने एक फोटो के कैप्शन में लिखा, “एक पल आप 19 की होती हैं और बच्चे को गोद में लिए होती हैं, अगले पल 20 साल की बेटी के साथ समय बिता रही होती हैं.” ये भावुक पोस्ट लाखों लोगों के दिलों को छू गया.
सोशल मीडिया पर बवाल
तस्वीर वायरल होते ही कमेंट बॉक्स में सवालों और तारीफों की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने पूछा, “इनमें से बेटी कौन है?” तो दूसरे ने लिखा, “38 में नानी? यकीन नहीं होता!” तीसरे ने कहा, “ओह माय गॉड, दोनों बहनें लग रही हैं”
ब्रिटनी चार बच्चों की मां हैं, फिर भी उनकी जवानी भरी खूबसूरती ने सभी को चौंका दिया. लोग उनकी स्किनकेयर सीक्रेट्स जानने को बेताब हैं, हालांकि उन्होंने अभी इसका खुलासा नहीं किया है.
उम्र से परे खूबसूरती का राज
भारत में नानी-दादी को झुर्रियों और सफेद बालों से जोड़ा जाता है, लेकिन पश्चिम में युवा दादी आम हैं. ब्रिटनी का केस खास इसलिए है क्योंकि मां-बेटी की समानता बेजोड़ है. ये कहानी जिंदगी की रफ्तार और मातृत्व के नए आयाम दिखाती है. सोशल मीडिया पर ये फोटो ट्रेंडिंग बनी हुई है, जहां लोग कमेंट्स में अपनी मां-बेटी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.