Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > Sugar Daddy नहीं sugar mommy के प्यार में गिरी ये हसीना, इश्क की ऐसी दास्तान जान रह जाएंगे दंग

Sugar Daddy नहीं sugar mommy के प्यार में गिरी ये हसीना, इश्क की ऐसी दास्तान जान रह जाएंगे दंग

Lesbian Couple Marriage: अमेरिका में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई हैं, जहां एक महिला खुद से दुगनी उम्र की औरत के प्यार में पड़ कर उससे शादी कर लेती है.

Written By: shristi S
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2025-09-12 14:10:00

USA Lesbian Couple: सच्चे प्यार की कोई सीमा नहीं होती, यह जाति, धर्म, समुदाय मीरी-गरीबी जैसी दीवारों से ऊपर उठ जाता है. लेकिन 21वीं सदी ने इस सोच को और भी व्यापक बना दिया है आज का प्यार उम्र और लिंग की सीमाओं को भी लांघ रहा है. अमेरिका की एक अनोखी प्रेम कहानी इसी सोच को नया आयाम देती है, जहां दो महिलाओं ने 28 साल की उम्र की खाई को नज़रअंदाज़ कर एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई थी मुलाकात

अलबामा की 39 वर्षीय क्लेयर टेलर हाउकेडाल और शिकागो की 67 वर्षीय टैमी हाउकेडाल की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर हुई. नवंबर 2022 में टैमी ने क्लेयर का एक वीडियो देखा, जिसमें वह अपनी दिवंगत पार्टनर को श्रद्धांजलि दे रही थीं. संवेदनशीलता से भरे इस वीडियो ने टैमी को गहराई से प्रभावित किया और दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत हो गई. शुरुआत में यह रिश्ता पुराने जमाने की चिट्ठियों जैसा था लंबी बातें, भावनाओं का आदान-प्रदान और धीरे-धीरे एक-दूसरे की ओर खिंचाव. मात्र दो हफ्तों में टैमी को महसूस हुआ कि वह क्लेयर से प्यार करने लगी हैं.

जनवरी 2023 में क्लेयर ने हिम्मत जुटाई और पहली बार 916 मील का सफर तय कर शिकागो पहुंचीं. आमने-सामने मिलते ही दोनों ने समझ लिया कि वे एक-दूसरे के लिए बनी हैं। इसके बाद उनकी मुलाकातें लगातार होती रहीं और मई तक दोनों ने यह तय कर लिया कि अब वे अलग नहीं रह पाएंगी. सितंबर 2023 में हवाई की छुट्टियों के दौरान टैमी ने क्लेयर को रोमांटिक अंदाज़ में समुद्र किनारे डूबते सूरज की लालिमा के बीच प्रपोज़ किया. इस खास पल को उन्होंने फोटोग्राफर की मदद से कैद भी करवाया. करीब एक साल बाद अगस्त 2024 में दोनों ने उसी जगह शादी कर ली. शादी के बाद वे अलबामा से फ्लोरिडा के पेनसकोला में शिफ्ट हो गईं.

समाज की आलोचना से भी नहीं डगमगाए कदम

हालांकि, उनका यह रिश्ता हमेशा आसान नहीं रहा। समाज से उन्हें कई तरह की आलोचनाओं और तानों का सामना करना पड़ा. टैमी, जो रिटायर्ड पुलिस कमांडर हैं, अक्सर सुनती हैं कि वे क्लेयर की मां लगती हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया गया कभी लोग टैमी के कपड़ों पर टिप्पणी करते, तो कभी इस रिश्ते को ‘अजीब’ करार देते. यहां तक कि एक बार किसी ने क्रिसमस के मौके पर क्लेयर को यह कहकर चुभन पहुंचाई अच्छा है, आप अपनी मां के साथ त्योहार मना रही हैं.
क्लेयर, जो एक इन्वेस्टमेंट मैनेजर हैं, इन आलोचनाओं को नज़रअंदाज़ करते हुए मानती हैं कि उम्र का अंतर रिश्ते की गहराई को कम नहीं करता. उनके मुताबिक, आकर्षण और प्रेम भावनाओं का विषय है, जो उम्र की सीमाओं में कैद नहीं हो सकता. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भविष्य में उम्र का असर ज़रूर आएगा, लेकिन उसके डर में वर्तमान को खो देना सबसे बड़ी भूल होगी। टैमी का भी यही मानना है कि वे आज भी सक्रिय और फिट हैं, और क्लेयर ने उनके जीवन में नई ऊर्जा भर दी है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?