Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > कर्नाटक के छोटे लड़के की इंग्लिश कमेंट्री ने मचाया धमाल, 70 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

कर्नाटक के छोटे लड़के की इंग्लिश कमेंट्री ने मचाया धमाल, 70 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

Karnataka Boy Viral Video: कर्नाटक के एक लोकल क्रिकेट मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा पूरे कॉन्फिडेंट के  साथ इंग्लिश में क्रिकेट कमेंट्री करता दिख रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बच्चे का नाम जस्वित कन्नड़का बताया गया है और सोशल मीडिया यूजर्स उसकी तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: January 30, 2026 21:06:15 IST

Mobile Ads 1x1

Viral Video: कर्नाटक के एक लोकल क्रिकेट मैच का छोटा-सा वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वजह कोई शानदार शॉट या खतरनाक गेंदबाजी नहीं, बल्कि मैदान के किनारे बैठा एक छोटा बच्चा, जो बेहतरीन और कॉन्फिडेंट इंग्लिश में गेंद-दर-गेंद कमेंट्री करता नजर आ रहा है.

इस वीडियो को अब तक 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस क्लिप में एक छोटा क्रिकेट ग्राउंड दिखाई देता है, जहां धूल भरी पिच पर मैच चल रहा है. खिलाड़ी मैदान में फैले हैं और कुछ दर्शक बाउंड्री के पास छांव में बैठे हुए हैं. इन्हीं के बीच बैठा है यह बच्चा, जो पूरे आत्मविश्वास के साथ कमेंट्री कर रहा है.

 कमाल का आत्मविश्वास

 वायरल हो रहे वीडियो की सबसे खास बात यह है कि बच्चा गेंदबाज के रन-अप के दौरान बिल्कुल शांत रहता है और गेंद पड़ते ही पूरे जोश के साथ बोलना शुरू कर देता है. वह कहता है, ‘लेग कटर डाल रहा है, बिना ज्यादा पेस के.. यही टीम को चाहिए था. क्या लाइन और लेंथ है! शानदार, कमाल की गेंदबाजी सर.’

वीडियो में स्क्रीन पर लिखा नजर आता है-

किसी और यूनिवर्स में हर्षा भोगले और रवि शास्त्री इन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं,जो उसके कमेंट्री स्टाइल की तुलना दिग्गज कमेंटेटर्स से करता है.पोस्ट के मुताबिक, इस होनहार बच्चे का नाम ‘जस्वित कन्नड़का’ बताया गया है. सोशल मीडिया पर लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे और कह रहे हैं कि टैलेंट के लिए उम्र मायने नहीं रखती.

जस्वित कन्नड़का कौन हैं?

द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 14 साल के जस्वित कन्नड़का सुल्लिया तालुक के गुथिगारु गांव के रहने वाले हैं. उन्हें उनकी क्रिकेट कमेंट्री के लिए खूब तारीफ मिल रही है.जस्वित, कुमारस्वामी विद्यालया, सुभ्रमण्या के कक्षा 9 के छात्र हैं. अब वे सुल्लिया और डक्शिना कन्नड़ के आस-पास के इलाके में होने वाले लोकल अंडरआर्म और ओवरहेड मैचों में नियमित कमेंटेटर बन गए हैं. जस्वित ने कमेंट्री की शुरुआत एक गांव लीग मैच से की थी और इसके बाद उन्हें और अधिक टूर्नामेंट कवर करने के लिए आमंत्रित किया गया है.

MORE NEWS

Home > अजब गजब न्यूज > कर्नाटक के छोटे लड़के की इंग्लिश कमेंट्री ने मचाया धमाल, 70 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

कर्नाटक के छोटे लड़के की इंग्लिश कमेंट्री ने मचाया धमाल, 70 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

Karnataka Boy Viral Video: कर्नाटक के एक लोकल क्रिकेट मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा पूरे कॉन्फिडेंट के  साथ इंग्लिश में क्रिकेट कमेंट्री करता दिख रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बच्चे का नाम जस्वित कन्नड़का बताया गया है और सोशल मीडिया यूजर्स उसकी तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: January 30, 2026 21:06:15 IST

Mobile Ads 1x1

Viral Video: कर्नाटक के एक लोकल क्रिकेट मैच का छोटा-सा वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वजह कोई शानदार शॉट या खतरनाक गेंदबाजी नहीं, बल्कि मैदान के किनारे बैठा एक छोटा बच्चा, जो बेहतरीन और कॉन्फिडेंट इंग्लिश में गेंद-दर-गेंद कमेंट्री करता नजर आ रहा है.

इस वीडियो को अब तक 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस क्लिप में एक छोटा क्रिकेट ग्राउंड दिखाई देता है, जहां धूल भरी पिच पर मैच चल रहा है. खिलाड़ी मैदान में फैले हैं और कुछ दर्शक बाउंड्री के पास छांव में बैठे हुए हैं. इन्हीं के बीच बैठा है यह बच्चा, जो पूरे आत्मविश्वास के साथ कमेंट्री कर रहा है.

 कमाल का आत्मविश्वास

 वायरल हो रहे वीडियो की सबसे खास बात यह है कि बच्चा गेंदबाज के रन-अप के दौरान बिल्कुल शांत रहता है और गेंद पड़ते ही पूरे जोश के साथ बोलना शुरू कर देता है. वह कहता है, ‘लेग कटर डाल रहा है, बिना ज्यादा पेस के.. यही टीम को चाहिए था. क्या लाइन और लेंथ है! शानदार, कमाल की गेंदबाजी सर.’

वीडियो में स्क्रीन पर लिखा नजर आता है-

किसी और यूनिवर्स में हर्षा भोगले और रवि शास्त्री इन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं,जो उसके कमेंट्री स्टाइल की तुलना दिग्गज कमेंटेटर्स से करता है.पोस्ट के मुताबिक, इस होनहार बच्चे का नाम ‘जस्वित कन्नड़का’ बताया गया है. सोशल मीडिया पर लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे और कह रहे हैं कि टैलेंट के लिए उम्र मायने नहीं रखती.

जस्वित कन्नड़का कौन हैं?

द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 14 साल के जस्वित कन्नड़का सुल्लिया तालुक के गुथिगारु गांव के रहने वाले हैं. उन्हें उनकी क्रिकेट कमेंट्री के लिए खूब तारीफ मिल रही है.जस्वित, कुमारस्वामी विद्यालया, सुभ्रमण्या के कक्षा 9 के छात्र हैं. अब वे सुल्लिया और डक्शिना कन्नड़ के आस-पास के इलाके में होने वाले लोकल अंडरआर्म और ओवरहेड मैचों में नियमित कमेंटेटर बन गए हैं. जस्वित ने कमेंट्री की शुरुआत एक गांव लीग मैच से की थी और इसके बाद उन्हें और अधिक टूर्नामेंट कवर करने के लिए आमंत्रित किया गया है.

MORE NEWS