Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > Viral Video: ‘ताजमहल हमें दे दो…’, अमेरिकी आदमी ने भारत से की ये अजीबोगरीब मांग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Viral Video: ‘ताजमहल हमें दे दो…’, अमेरिकी आदमी ने भारत से की ये अजीबोगरीब मांग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

American Man Viral Video: वीडियो में विदेशी आदमी खुलेआम भारत से ताजमहल की मांग करता दिख रहा है. उसका अंदाज मज़ाकिया है, लेकिन उसके बयान से सोशल मीडिया यूज़र्स गुस्से में हैं.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-03 23:06:49

Mobile Ads 1x1
American Man Demands Taj Mahal: सोशल मीडिया में इन दिनों एक अमेरिकी आदमी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो ने भारतीयों की भावनाओं और राष्ट्रीय विरासत को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है. वीडियो में विदेशी आदमी खुलेआम भारत से ताजमहल की मांग करता दिख रहा है. उसका अंदाज मज़ाकिया है, लेकिन उसके बयान से सोशल मीडिया यूज़र्स गुस्से में हैं. वीडियो देखने के बाद लोग कहने लगे कि क्या यह मज़ाक है या जानबूझकर दिया गया बयान? ऐसे में चलिए जानें कि उस अमेरिकी आदमी ने अपने वीडियो में क्या-क्या कहा है. 

विदेशी आदमी ने भारत से ताजमहल मांगा

वायरल वीडियो में अमेरिकी आदमी कहता दिख रहा है कि वह भारत से ताजमहल अपने देश ले जाना चाहता है. बदले में वह एक अजीब ऑफर देता है. वह कहता है कि दिल्ली के कचरे के पहाड़ों को अमेरिका ले जाना चाहिए क्योंकि उनके पास उन्हें स्टोर करने और मैनेज करने के लिए बेहतर जगहें और सिस्टम हैं. इसके बदले में भारत को अपना ऐतिहासिक स्मारक, ताजमहल, अमेरिका को दे देना चाहिए. इतना ही नहीं, उसने दिल्ली के कचरे के पहाड़ों के बारे में कुछ ऐसा कहा जो आपका खून खौला सकता है.

दिल्ली के लिए क्या दिया बयान?

वीडियो में वह आदमी कहता है कि अगर आपको लगता है कि आप जिस शहर में रहते हैं वह खराब है, तो इस शहर, दिल्ली को देखो. यह दूसरे शहरों से लाखों गुना ज़्यादा खराब है क्योंकि यहां कचरे का एक पहाड़ है जो ताजमहल से कई गुना ज़्यादा ऊंचा है. यह कचरा शहर में बीमारियां फैलाता है और हवा और पानी को प्रदूषित करता है. कचरे के इस पहाड़ के बारे में आदमी ने कहा कि हम कचरे का पहाड़ अपने देश ले जा सकते हैं, लेकिन बदले में आपको हमें ताजमहल देना होगा.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Andy Jensen (@pictelate)

 क्या है यूज़र्स के रिएक्शन?

यह वीडियो pictelate नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था और इसे लाखों लोगों ने देखा है, और कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.  एक यूज़र ने लिखा कि भाई, यहां के लोग इसे सफेद कब्रिस्तान कहते हैं, तुम इसका क्या करोगे? एक और यूजर ने लिखा कि जिस ताजमहल के लिए अमेरिकी मर रहे हैं, हमारे अपने लोग उसकी कद्र नहीं करते. और एक और यूज़र ने लिखा कि यह वीडियो उन कवियों को दिखाना चाहिए जो सरकार से अवॉर्ड के लालची हैं.

MORE NEWS