Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > Arohi Mim Viral Video: आरोही मिम का एक और प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Arohi Mim Viral Video: आरोही मिम का एक और प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Arohi Mim Private Video: बांग्लादेशी इन्फ्लुएंसर आरोही मिम का एक और प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये सब पूरी तरह से फर्जी होते हैं. इस तरह के अश्लील वीडियो के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी डिवाइस की सुरक्षा खतरे में आ सकती है.

Written By: Sohail Rahman
Last Updated: January 27, 2026 16:26:33 IST

Mobile Ads 1x1

Arohi Mim Viral Video: बांग्लादेशी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल आरोही मिम के बारे में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर अफवाह का दौर चालू हो गया है. इंटरनेट पर यूजर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि उनका प्राइवेट वीडियो वायरल काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे कभी 19 मिनट 34 सेकंड तो कभी 3 मिनट 24 सेकंड का बताया जा रहा है.

यह दावा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सर्च ट्रेंड के माध्यम से फैलाया जा रहा है, जिससे लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं. भारत समेत कई देशों में इस कीवर्ड को तेज़ी से सर्च किया जा रहा है.

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने क्या कहा? (What did cybersecurity experts say?)

वायरल हो रहे ऐसे प्राइवेट वीडियो को लेकर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स और फैक्ट-चेकिंग एजेंसियों का दावा है कि ये सब पूरी तरह से बेबुनियाद होता है. उनका कहना है कि अब तक किसी भी भरोसेमंद न्यूज ऑर्गनाइजेशन या ऑफिशियल सोर्स ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ऐसा कोई असली प्राइवेट वीडियो मौजूद है. इसके अलावा, एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह पूरा मामला एक सोची-समझी ऑनलाइन अफवाह फैलाने की मुहिम का हिस्सा हो सकता है, जिसमें लोगों का ध्यान खींचने के लिए फेक स्क्रीनशॉट, गुमराह करने वाले थंबनेल और झूठे लिंक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Viral Video: मनाली की बर्फ में तहजीब फिसली, महिला ने बिकिनी पहनकर की गंदी हरकत! इंटरनेट पर

कौन हैं आरोही मिम? (Who is Arohi Mim?)

आरोही मिम एक जानी-मानी बांग्लादेशी कंटेंट क्रिएटर और मॉडल हैं जो सोशल मीडिया पर फैशन, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़े वीडियो और फोटो शेयर करती हैं. अपनी ऑनलाइन लोकप्रियता के कारण वे अक्सर ऐसी झूठी खबरों और अफवाहों का शिकार होती रही हैं. डिजिटल एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि किसी भी मशहूर व्यक्ति के नाम पर ऐसी सनसनीखेज खबरें फैलाना आजकल आम बात हो गई है, क्योंकि इससे जल्दी ट्रैफिक और क्लिक मिलते हैं.

एक्सपर्ट्स ने लोगों को दी ये चेतावनी (Experts have issued this warning to people)

ऐसे प्राइवेट वीडियो लेकर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने लोगों को चेतावनी दी है कि ऐसे कथित वीडियो लिंक पर क्लिक करना बहुत ही खतरनाक हो सकता है. कई बार ये लिंक डेटा चुराने वाले पेजों पर ले जाते हैं, जिससे मोबाइल और कंप्यूटर की सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है. इसके अलावा, बिना वेरिफाई किए किसी का प्राइवेट कंटेंट शेयर करना न सिर्फ नैतिक रूप से गलत है, बल्कि कई देशों में कानूनन अपराध भी माना जाता है.

डिजिटल सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स और सोशल ऑर्गनाइजेशन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी सनसनीखेज दावे पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. कोई भी खबर शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई भरोसेमंद सोर्स से जरूर जांच लें. आरोही मिम,पायल गेमिंग समेत कई अन्य मशहूर इन्फ्लुएंसर के फर्जी प्राइवेट वीडियो वायरल हुए है. जिसे ऑनलाइन गलत जानकारी फैलने का एक उदाहरण भी बताया जा रहा है, जो दिखाता है कि इंटरनेट पर कितनी सावधानी और ज़िम्मेदारी जरूरी हो गई है.

Viral News: नेपाल के जंगल में इस थियेटर के दीवाने हो रहे टूरिस्ट, नेचर के बीच पिज्जा और मूवी का लुत्फ उठा रहे लोग

MORE NEWS