Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > इस देश में बाप अपनी ही बेटी से करता है निकाह, हैरान कर देगी इस मुस्लिम देश की प्रथा

इस देश में बाप अपनी ही बेटी से करता है निकाह, हैरान कर देगी इस मुस्लिम देश की प्रथा

Weird Wedding Tradition: दुनिया में शादी को लेकर अलग-अलग तरह की परंपरा देखने को मिलली रहती हैं. कुछ जगह तो परंपरा के नाम पर केवल लड़कियों का शोषण किया जाता है. आइए आज हम आपकों ऐसी ही एक परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं.

Written By: preeti rajput
Last Updated: September 11, 2025 14:48:05 IST

 
Wedding Tradition Of Bangladesh : शादियों को लेकर अलग-अलग तरह के रीति रिवाज (Wedding Tradition) देखने को मिलते रहते हैं. परंपरा के नाम पर कहीं लड़कियों को पूरे दिन भूखा रहने पड़ता है, तो कहीं सुहाग रात के दिन लड़की की मां साथ में ही सोती है. कई परंपराएं तो ऐसी हैं, जिन पर विश्वास कर पाना मुश्किल हैं. समय बदल गया है लेकिन लोग आज भी यह परंपराएं बस निभाते चले जा रहे हैं. आज हम आपको ऐसी ही परंपरा के बारे में बताना जा रहे हैं. इस परंपरा में विधवा महिला (widow woman) से शादी करने वाला उसकी बेटी को भी अपनी पति बना सकता है. यह रीति रिवाज भारत के पड़ोसी मुल्क में निभाई जाती है. 

मंडी जनजाति की अनोखी परंपरा

हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में एक मंडी नाम (Mandi Tribe) की जनजाति पाई जाती है. इस ट्राइब में शादी को लेकर कई तरह के नियम हैं. यह नियम जान कुछ लोग हैरान रह जाते हैं. यहां पर कई सालों से एक परंपरा चली आ रही है. इस परंपरा के तहत एक बाप अपनी ही बेटी से शादी कर लेता है. लेकिन उसके लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है. 
 

लड़कियों का किया जाता है शोषण 

इस जनजाति में अगर कोई यूवक विधवा महीला से शादी करता है, तो शादी के बाद पैदा हुई बच्ची को वह शख्स अपनी बीवी बना सकता है. यानी जो लड़की उसे पिता कहती थी, वह उसकी बीवी बन सकती है. इस परंपरा के पीछे का कारण बताते हुए मंडी समुदाय की तरफ से कहा गया है कि इस परंपरा को निभाने से मां के साथ-साथ बेटी का भविष्य भी सुरक्षित हो जाता है. दोनों का एक ही शख्स ख्याल रखता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तरह की परंपरा निभाने से लड़कियों का शोषण होता है. जिसे पिता का प्यार मिलना चाहिए, वह अपने ही पिता की हवस का शिकार हो जाती है. हालांकि यह परंपरा काफी कम लोग निभाते हैं. 
 

 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?