Brain Teaser: ऑप्टिकल इल्यूजन काफी पॉपुलर है. यहां पर 10 छिपी हुई चीजों को ढूंढ़ना है. सिर्फ वही लोग इस पहेली को सुलझा सकते हैं जिनका IQ ज़्यादा है और जो छिपे हुए ऑब्जेक्ट्स को ढूंढ़ने में माहिर हैं. तो चेलेंज लेने के लिए तैयार हो जाइए.
Brain Teaser
Brain Teaser: दिमाग को तेज करने वाले इन एल्युजन में काफी मजा आता है. अबकी बार इस फोटो में ऑब्जेक्ट्स को खोजना कोई आसान काम नहीं है. यह एक बड़ा चेलेंज है लेकिन करने वालों के लिए यह कोई बड़ी बात नही है. यहां दी गईं दो फोटो में जो ऑब्जेक्ट दिए गए हैं, उन्हें खोजने वाला जीनियस ही होगा. इस खूबसूरत तस्वीर में, जहां हम बच्चों के एक ग्रुप को लाइब्रेरी में किताबें पढ़ते और सजाते हुए देख रहे हैं.
चैलेंज यह है कि पहली फोटो जो ऊपर दी गई है, उसमें 10 छिपी हुई चीज़ों को ढूंढ़ना है. सिर्फ़ वही लोग इस पहेली को सुलझा सकते हैं जिनका IQ ज़्यादा है और जो छिपी हुई चीज़ों को ढूंढ़ने में माहिर हैं. ऑप्टिकल इल्यूज़न लोगों को इसलिए आकर्षित करते हैं क्योंकि वे दिमाग की समझ को चुनौती देते हैं और देखने में दिलचस्प अनुभव देते हैं.
ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करने में दिमाग की उस आदत को समझना शामिल है, जिसके तहत वह पिछले अनुभवों के आधार पर विज़ुअल चीज़ों को समझता है. इल्यूजन के अंदर अलग-अलग चीज़ों पर ध्यान देकर शुरुआत करें. पैटर्न या आकृतियों को पहचानें. इमेज को अलग-अलग एंगल या दूरी से देखकर अपना नजरिया बदलें. नीचे दी गई फोटो में 4 लिखे शब्दों को खोजना है.

इमेज के कुछ हिस्सों को कवर करने से छिपे हुए एलिमेंट्स सामने आ सकते हैं. देखने के तरीके में बदलाव देखने के लिए लाइटिंग की स्थितियों को बदलने का एक्सपेरिमेंट करें. इन तकनीकों का इस्तेमाल करने से आपका दिमाग विज़ुअल संकेतों को फिर से समझने लगता है. जिससे भ्रम को समझने में मदद मिलती है. हालांकि, यह समझना ज़रूरी है कि कुछ भ्रम जानबूझकर देखने के तरीके को चुनौती देने के लिए डिजाइन किए जाते हैं. इससे उनका पूरी तरह से हल न होना ही उनकी खासियत बन जाता है. यहां पहली पहेली का जवाब दिया गया है.
ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करते समय आम गलतियों में अलग-अलग एंगल देखे बिना एक ही नज़रिए पर टिके रहना, रोशनी की स्थिति के असर को नज़रअंदाज़ करना और इल्यूजन द्वारा जानबूझकर बनाई गई अस्पष्टता को अनदेखा करना शामिल है. एनालिसिस में जल्दबाजी करने या पहले से तय पैटर्न मान लेने से गलतफहमी हो सकती है. पहली पहेली का जवाब नीचे है.

दूसरी फोटो में चार हिडन शब्दों को खोजना है. अगर आपकी नजर चील की तरह तेज है, तो फिर आप इसमें जरूर कामयाब हो सकते हैं. यह काफी पॉपुलर पजल में से एक है.
छिपी हुई चीजें इमेज में इतनी चालाकी से छिपाई गई हैं कि पहली नज़र में उन्हें पहचानना मुश्किल है. ऐसी और क्विज़ और पज़ल्स के साथ खुद को चुनौती देकर दिमाग की कसरत को बढ़ाएं

Arijit Singh Retirement: अरिजीत सिंह ने आज अपने सिंगिंग से संन्यास की घोषणा कर दी. उनकी इस…
प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगर के तौर पर इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया…
Arijit Singh: अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगर के तौर पर रिटायरमेंट का एलान किया है.…
UP GST officer resignation: अयोध्या ज़िले के GST के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने सीएम योगी…
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंजुम फकीह और हैंडसम हंक आदित्य रेडिज जल्द ही नए सीरियल…
Oxford Research: 2050 तक भारत-पाकिस्तान समेत आधी दुनिया भीषण गर्मी की चपेट में होगी. जानें…