Ajab Gajab News: ब्राजील की जुड़वा बहनों की यह अजीबो गरीब कहानी काफी हैरान कर देने वाली है, जिसने सिर्फ अपने मजे के लिए मासूम लोगों की हत्या कर दी.
Serial Killer Twins Sister in Brazil, Ajab Gajab News
एना ने अपने आपराधिक सफर की शुरुआत इंसानों से नहीं, बल्कि जानवरों से की. पुलिस के मुताबिक उसने टेरबुफोस नामक प्रतिबंधित कीटनाशक (चूहे मारने वाले ज़हर जैसा) का असर जांचने के लिए 10 कुत्तों को जहर दिया और उन्हें मार डाला. इस परीक्षण के बाद ही उसने इंसानों को निशाना बनाना शुरू किया.
जनवरी में एना ने अपना पहला निशाना बुजुर्ग मार्सेलो फोंसेका को बनाया। वह उनके घर में किराएदार के रूप में रहने पहुंची और कुछ ही दिनों में उनके खाने में ज़हर मिला दिया। मौत के बाद उसने बुजुर्ग का शव उसी घर में छोड़ दिया और वहां से फरार हो गई। यह उसका पहला सफल “प्रयोग” था, जिसने उसे और हिम्मत दी।
कुछ महीनों बाद एना ने अपनी दूसरी हत्या की योजना बनाई. इस बार उसने एक महिला को डेटिंग ऐप के ज़रिए फंसाया। मुलाकात के दौरान वह उसके घर गई और कॉफी में ज़हर मिलाकर उसे मार डाला। घटना के बाद वह ऐसे वहां से चली गई जैसे कुछ हुआ ही न हो।
अप्रैल में ही एना ने तीसरी हत्या को अंजाम दिया। इस बार मामला व्यक्तिगत नहीं था, बल्कि “सुपारी किलिंग” थी। आरोपी पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति की बेटी से पैसे लेकर उसके पिता को ज़हर दिया। पुलिस के अनुसार, इस हत्या में उसकी जुड़वां बहन रॉबर्टा क्रिस्टीना वेलोसो फर्नांडीस और दोस्त मिशेल पाइवा दा सिल्वा की मदद भी शामिल थी।
एना की चौथी और आखिरी हत्या उसके पूर्व प्रेमी की थी। ब्रेकअप के बाद उसने झूठा दावा किया कि वह गर्भवती है। जब रिश्ता दोबारा नहीं जुड़ा तो उसने बदला लेने की ठानी। एक मुलाकात के दौरान उसने मिल्कशेक में ज़हर मिला दिया और एक्स-बॉयफ्रेंड की मौत हो गई।
આ જ કારણથી ભારતીય જનતા પાર્ટી આજે દેશની સૌથી સશક્ત અને વિશ્વસનીય સંગઠનાત્મક શક્તિ બની…
Comedian Rajpal Yadav: राजपाल यादव अपने साथ बॉडीगार्ड लेकर क्यों नहीं चलते हैं? इसपर वे…
Priyanka Chopra Pirate Look: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 'द ब्लफ' में अपने दमदार समुद्री डाकू…
T20 World Cup 2026: ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को वर्ल्ड कप में भाग लेने…
BJP को 6 साल बाद मिल रहा नया बॉस! PM मोदी बने प्रस्तावक, दिल्ली में…
Happy Couples Goals: क्या आपका रिश्ता अटक गया है? उन 7 जरूरी आदतों के बारे…