पहले बुजुर्ग, फिर प्रेमी, मज़े- मज़े में कर दी 4 हत्याएं, ऐसी सनकी जुड़वां बहनों की कहानी पहले कभी नहीं सुनी होगी

Serial Killer Twins Sister in Brazil: ब्राजील (Brazil) में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पुलिस से लेकर आम जनता तक को हिला कर रख दिया है. आमतौर पर किसी हत्या के पीछे कोई वजह झगड़ा, बदला या लालच ज़रूर होती है. लेकिन इस मामले में जो वजह सामने आई, वह हैरान कर देने वाली है. आरोपी महिला को हत्या करना “अच्छा लगता था”, इसलिए उसने मज़े के लिए एक के बाद एक चार लोगों की जान ले ली. 36 वर्षीय एना पाउला वेलोसो फर्नांडीस नाम की यह महिला लॉ स्टूडेंट (Law Student) है, जिसने अपने अपराधों की शुरुआत जानवरों पर ज़हर का प्रयोग करके की। इसके बाद उसने योजनाबद्ध तरीके से जनवरी से मई 2025 के बीच चार लोगों की हत्या कर दी।

सबसे पहले कुत्तों पर किया टेस्ट

एना ने अपने आपराधिक सफर की शुरुआत इंसानों से नहीं, बल्कि जानवरों से की. पुलिस के मुताबिक उसने टेरबुफोस नामक प्रतिबंधित कीटनाशक (चूहे मारने वाले ज़हर जैसा) का असर जांचने के लिए 10 कुत्तों को जहर दिया और उन्हें मार डाला. इस परीक्षण के बाद ही उसने इंसानों को निशाना बनाना शुरू किया.

बुजुर्ग का किया पहला शिकार

जनवरी में एना ने अपना पहला निशाना बुजुर्ग मार्सेलो फोंसेका को बनाया। वह उनके घर में किराएदार के रूप में रहने पहुंची और कुछ ही दिनों में उनके खाने में ज़हर मिला दिया। मौत के बाद उसने बुजुर्ग का शव उसी घर में छोड़ दिया और वहां से फरार हो गई। यह उसका पहला सफल “प्रयोग” था, जिसने उसे और हिम्मत दी।

 डेटिंग ऐप पर मिली महिला की हत्या

कुछ महीनों बाद एना ने अपनी दूसरी हत्या की योजना बनाई. इस बार उसने एक महिला को डेटिंग ऐप के ज़रिए फंसाया। मुलाकात के दौरान वह उसके घर गई और कॉफी में ज़हर मिलाकर उसे मार डाला। घटना के बाद वह ऐसे वहां से चली गई जैसे कुछ हुआ ही न हो।

सुपारी लेकर मारा गया शख्स

अप्रैल में ही एना ने तीसरी हत्या को अंजाम दिया। इस बार मामला व्यक्तिगत नहीं था, बल्कि “सुपारी किलिंग” थी। आरोपी पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति की बेटी से पैसे लेकर उसके पिता को ज़हर दिया। पुलिस के अनुसार, इस हत्या में उसकी जुड़वां बहन रॉबर्टा क्रिस्टीना वेलोसो फर्नांडीस और दोस्त मिशेल पाइवा दा सिल्वा की मदद भी शामिल थी।

एक्स-बॉयफ्रेंड बना आखिरी शिकार

एना की चौथी और आखिरी हत्या उसके पूर्व प्रेमी की थी। ब्रेकअप के बाद उसने झूठा दावा किया कि वह गर्भवती है। जब रिश्ता दोबारा नहीं जुड़ा तो उसने बदला लेने की ठानी। एक मुलाकात के दौरान उसने मिल्कशेक में ज़हर मिला दिया और एक्स-बॉयफ्रेंड की मौत हो गई।

गिरफ्तारी पर किया ये चौंकाने वाला खुलासा

चार हत्याओं के बाद पुलिस ने एना, उसकी जुड़वां बहन और उसकी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में एना ने ठंडे दिमाग से कहा कि उसे हत्या करने में मज़ा आता था.  वह अपराध को लेकर किसी भी तरह के पछतावे में नहीं थी और उसने कहा कि अगर मौका मिलता, तो वह और भी हत्याएं करती. छापेमारी में पुलिस को उसके घर से वही टेरबुफोस ज़हर मिला, जिसका उसने पहले कुत्तों और बाद में इंसानों पर इस्तेमाल किया था. पुलिस ने उसे सीरियल किलर घोषित किया है.

shristi S

Share
Published by
shristi S

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 26 December 2025: 26 दिसंबर 2025, आज का पंचांग! जानें दिन का शुभ मुहूर्त-राहुकाल का समय?

Today panchang 26 December 2025: आज 25 दिसंबर 2025,शुक्रवार का दिन पौष माह के शुक्ल…

Last Updated: December 26, 2025 11:04:31 IST

Gig Workers Strike: नए साल से पहले डिलवरी संकट! आखिर क्यों Swiggy, Zomato के वर्कर्स 31 दिसंबर को करेंगे हड़ताल… जाने वजह

Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…

Last Updated: December 26, 2025 09:55:32 IST

लड़की ने Indian Idol में Instrument बजाकर किया कमाल, Judge ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन…

Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…

Last Updated: December 26, 2025 06:44:18 IST

बीपी बढ़ने का खतरा! 50 की उम्र में भी Malaika की अदाओं ने मचाया ऐसा कहर कि सुहागनों के दिल में भी मच गई खलबली

Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…

Last Updated: December 26, 2025 06:35:05 IST