Serial Killer Twins Sister in Brazil, Ajab Gajab News
एना ने अपने आपराधिक सफर की शुरुआत इंसानों से नहीं, बल्कि जानवरों से की. पुलिस के मुताबिक उसने टेरबुफोस नामक प्रतिबंधित कीटनाशक (चूहे मारने वाले ज़हर जैसा) का असर जांचने के लिए 10 कुत्तों को जहर दिया और उन्हें मार डाला. इस परीक्षण के बाद ही उसने इंसानों को निशाना बनाना शुरू किया.
जनवरी में एना ने अपना पहला निशाना बुजुर्ग मार्सेलो फोंसेका को बनाया। वह उनके घर में किराएदार के रूप में रहने पहुंची और कुछ ही दिनों में उनके खाने में ज़हर मिला दिया। मौत के बाद उसने बुजुर्ग का शव उसी घर में छोड़ दिया और वहां से फरार हो गई। यह उसका पहला सफल “प्रयोग” था, जिसने उसे और हिम्मत दी।
कुछ महीनों बाद एना ने अपनी दूसरी हत्या की योजना बनाई. इस बार उसने एक महिला को डेटिंग ऐप के ज़रिए फंसाया। मुलाकात के दौरान वह उसके घर गई और कॉफी में ज़हर मिलाकर उसे मार डाला। घटना के बाद वह ऐसे वहां से चली गई जैसे कुछ हुआ ही न हो।
अप्रैल में ही एना ने तीसरी हत्या को अंजाम दिया। इस बार मामला व्यक्तिगत नहीं था, बल्कि “सुपारी किलिंग” थी। आरोपी पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति की बेटी से पैसे लेकर उसके पिता को ज़हर दिया। पुलिस के अनुसार, इस हत्या में उसकी जुड़वां बहन रॉबर्टा क्रिस्टीना वेलोसो फर्नांडीस और दोस्त मिशेल पाइवा दा सिल्वा की मदद भी शामिल थी।
एना की चौथी और आखिरी हत्या उसके पूर्व प्रेमी की थी। ब्रेकअप के बाद उसने झूठा दावा किया कि वह गर्भवती है। जब रिश्ता दोबारा नहीं जुड़ा तो उसने बदला लेने की ठानी। एक मुलाकात के दौरान उसने मिल्कशेक में ज़हर मिला दिया और एक्स-बॉयफ्रेंड की मौत हो गई।
Today panchang 26 December 2025: आज 25 दिसंबर 2025,शुक्रवार का दिन पौष माह के शुक्ल…
Aaj ka Love Rashifal 26 December 2025: प्यार और रोमांस के मामले में शुक्रवार (26…
Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…
Shujalpur Child Lost School Bag Story: शुजालपुर में कक्षा 3 की छात्रा का सवारी ऑटो में…
Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…
Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…