इन दिनों सोशल मीडिया पर केरल का एक छोटा-सा स्टेशन तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. हम बात कर रहे हैं, कुन्नूर स्टेशन की. इस स्टेशन की स्वच्छता को देखकर लोग इसकी बहुत तारीफ़ कर रहे हैं.
केरल के कुन्नूर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें प्लेटफॉर्म और पटरियां पूरी तरह कचरे से मुक्त दिखाई दे रही हैं. असम के यात्री @Rezaulll_13 ने इंस्टाग्राम पर यह क्लिप शेयर की है, जिसमें वे कहते नजर आते हैं, “दोस्तों, मैं अभी कन्नूर जंक्शन पर हूँ. मैं प्लेटफार्म नंबर दो पर जा रहा हूँ. देखिए यह कितना साफ है, एकदम साफ. यहां तक सब कुछ साफ है. आपको यहां कूड़े का एक टुकड़ा भी नहीं मिलेगा; यह बिल्कुल साफ है.” दिन के उजाले में भी स्टेशन पर कोई गंदगी नजर नहीं आई. इस वीडियो क्लिप को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो की खासियत
वीडियो में यात्री स्टेशन पर चलते हुए प्लेटफॉर्म, सिटिंग एरिया, एस्केलेटर और पटरियों के किनारों को दिखाते हैं. ये जगहें आमतौर पर व्यस्त स्टेशनों पर कचरे से भरी रहती हैं, लेकिन कन्नूर में सब कुछ चमचमाता नजर आया. यह सादगी भरा वीडियो केरल के लोगों के सिविक सेन्स और अच्छे प्रशासन की छवि को प्रदर्शित करता है. केरल की कई जगहें ऐसी स्वच्छता के लिए जानी जाती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
@Rezaulll_13 आईडी पर शेयर इस पोस्ट को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. इस क्लिप पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. यूजर्स ने यात्रियों और अधिकारियों की तारीफ की, इसे पूरे देश के लिए मिसाल बताया. एक यूजर ने लिखा कि यह सिविक सेंस का बेहतरीन उदाहरण है. कइयों ने कहा कि केरल के लोग सफाई को अपनाते हैं, जो प्रशासन के प्रयासों से संभव होता है. साथ ही कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि दिल्ली, मुंबई या पटना के स्टेशन ऐसे क्यों नहीं हैं.
सफाई का महत्व
आमतौर पर किसी नए शहर में जाने पर रेलवे स्टेशन शहर का पहला इंप्रेशन होता है. स्वच्छ प्लेटफॉर्म और सुविधाएं यात्रियों को अच्छा महसूस कराती हैं. लेकिन सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी यात्रियों और प्रशासन दोनों की है. कन्नूर का यह वीडियो स्वच्छ भारत अभियान का मजबूत संदेश देता है.
यह वीडियो न सिर्फ तारीफ बटोर रहा है, बल्कि बाकी राज्यों के लिए एक मिसाल भी पेश कर रहा है. सफाई बनाए रखना सामूहिक प्रयास से ही संभव है, और कन्नूर इसका जीता-जागता प्रमाण है.