Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > Bang Bang पर युवक का डांस हुआ वायरल, ऋतिक रोशन ने Comment करके कहा, “Teach me these moves”

Bang Bang पर युवक का डांस हुआ वायरल, ऋतिक रोशन ने Comment करके कहा, “Teach me these moves”

अंकित द्विवेदी ने 2014 में आई फिल्म बैंग बैंग के आइकॉनिक "बैंग बैंग" स्टेप्स को अपने ऑफिस के साथियों के सामने रीक्रिएट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी उनके डांस मूव्स की तारीफ की है.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 3, 2026 14:20:56 IST

Mobile Ads 1x1

एक कॉर्पोरेट एम्प्लॉई का डांस इतना वायरल हुआ कि खुद बेहद अच्छे डांसर और बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने उनके डांस मूव्स की तारीफ की है. यह वीडियो अंकित द्विवेदी का है, जिन्होंने ऋतिक रोशन के “बैंग बैंग” गाने पर अपने ऑफिस में डांस किया था. 
इस गाने पर किये जबरदस्त डांस के वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. उनके डांस स्टेप्स ने लाखों लोगों को दीवाना बना दिया है और खुद बॉलीवुड स्टार से भी तारीफ बटोरी है. 

वायरल ऑफिस परफॉर्मेंस

हाल ही में अंकित द्विवेदी ने 2014 में आई फिल्म बैंग बैंग के आइकॉनिक “बैंग बैंग” स्टेप्स को अपने ऑफिस के साथियों के सामने रीक्रिएट किया, जो उनके डांस को देखने और रिकॉर्ड करने के लिए इकट्ठा हुए थे. क्लिप में एक दिल को छू लेने वाला टेक्स्ट ओवरले है: “एक लड़का जिसने कॉर्पोरेट नौकरी के लिए अपने पैशन को मार दिया,” जो प्रोफेशनल जिम्मेदारियों और पर्सनल सपनों के बीच के तनाव को दिखाता है. अंकित द्विवेदी के ओरिजिनल कैप्शन में पूछा गया था, “क्या @hrithikroshan सर को यह पसंद आएगा?” अंकित का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ और इसे 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले. 

ऋतिक रोशन का रिएक्शन

इंस्टाग्राम पर वायरल होने के साथ ही यह वीडियो ऋतिक रोशन की फीड तक पहुंच गया, जहां उन्होंने कमेंट किया, “मुझे ये मूव्स सिखाओ.” इस तारीफ ने फैंस को खुश कर दिया और पोस्ट की दीवानगी को और बढ़ा दिया, जिसके बाद द्विवेदी ने अपने कैप्शन को अपडेट करके कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को टैग किया: “क्या @remodsouza इसे देखेंगे??” 

सोशल मीडिया पर धूम

वीडियो के कमेंट्स में मजाक, प्रोत्साहन और पैशन से रिलेटेड कमेंट्स ज्यादा थे. एक यूज़र ने मजाक में कहा, “अब भाई को ऑफिस में हर मौके पर यह करना होगा,” जबकि दूसरे ने कहा, “जिम्मेदारियां कई कुर्बानियां मांगती हैं लेकिन फिर भी हमारे पास जो कुछ भी है उसके लिए शुक्रगुजार रहें.” फैंस ने जोर दिया, “भाई… प्लीज जो तुम्हें पसंद है उस पर काम करो. तुम्हारा डांस कमाल का है!” एक यूजर ने मजाक में कहा, “पूरे ऑफिस में 1 ही बंदा काम कर रहा था उसको भी डिस्ट्रैक्ट कर दिया… वैसे… नाइस डांसिंग स्किल्स.”

MORE NEWS

More News