Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > मेट्रो में सीट पाने के लिए महिला ने अपनाई अनोखी स्ट्रेटजी, वीडियो वायरल

मेट्रो में सीट पाने के लिए महिला ने अपनाई अनोखी स्ट्रेटजी, वीडियो वायरल

एक वीडियो इस टाइम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक महिला यात्री ने शेयर किया है कि कैसे पीक आवर में भीड़ के दौरान उनकी स्मार्टनेस और तेज नजर की वजह से उनको सीट मिल गयी.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 3, 2026 13:25:13 IST

दिल्ली मेट्रो में भीड़ के दौरान बैठने के लिए सीट मिल जाना किसी भी यात्री के लिए किसी अचीवमेंट से कम नहीं होता. इसी अचीवमेंट से जुड़ा एक वीडियो इस टाइम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है. 
यह वीडियो एक महिला यात्री ने शेयर किया है कि कैसे  पीक आवर में भीड़ के दौरान उनकी स्मार्टनेस और तेज नजर की वजह से उनको सीट मिल गयी. 

स्मार्ट स्ट्रैटेजी से पीक आवर में मिली सीट 

पीक आवर में दिल्ली मेट्रो की भीड़भाड़ वाली अराजकता में, सीट मिलना अक्सर लॉटरी जीतने जैसा लगता है. वायरल वीडियो में एक महिला ने एक चालाक तरकीब से हालात को अपने पक्ष में कर लिया. उसने दूसरे यात्री के लैपटॉप पर मिले सुरागों से उसके स्टॉप का अंदाजा लगाया. महिला ने देखा कि एक साथी यात्री अपना लैपटॉप निकाल रही है, जिससे उसके ऑफिस का नाम पता चल गया था. महिला ने तुरंत कंपनी का पता ऑनलाइन सर्च किया, और अंदाजा लगाया कि वह यात्री अगले स्टेशन पर उतरने वाली हैं. वह उनके उतरने से पहले उनकी सीट के सामने जाकर खड़ी हो गयीं. जैसे ही अगला स्टेशन आया वह यात्री उतर गईं, जिससे वीडियो अपलोड करने वाली महिला को सीट मिल गई.

तेजी से वायरल हुई पोस्ट 


उसकी कहानी, जिसे @kavyacore ने X पर शेयर किया, ऑनलाइन वायरल हो गई. इस पोस्ट का कैप्शन था “मैंने पीक आवर में अपने लिए एक सीट पा ली” इस वीडियो में यात्रियों की रोजमर्रा की मुश्किलों को दिखाया गया है, कि कैसे लोग ऑफिस जाने के लिए घंटों मेट्रो में भीड़ में सफर करते हैं. 
इस X पोस्ट को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. 

कमेंट्स की बाढ़ 

इस पोस्ट पर लोगों ने तेजी से कमेंट किया. लोग कमेंट में मेट्रो के अपने-अपने अनुभव शेयर कर रहे थे. इसमें कई कमेंट्स मजाकिया भी थे; जैसे एक यूजर ने लिखा- “कभी-कभी मेरा मन करता है कि पूछ लूं, दीदी, आप कौन से स्टॉप पर उतरोगी”
दूसरे ने तारीफ़ की, “आपको सिर्फ सीट नहीं मिली… आपने वह सीट अपनी तेज, सोची-समझी नजर से हासिल की है”
तीसरे ने शेयर किया, “मैंने भी ऐसी ही चीज़ें की हैं. उनके बड़े-बड़े शॉपिंग बैग देखकर अंदाजा लगाया कि वे सरोजिनी मार्केट स्टेशन पर उतरेंगे”
कई लोगों ने “लोग मेट्रो सीट के लिए क्या-क्या करते हैं” का कमेंट भी किया.

MORE NEWS

Home > अजब गजब न्यूज > मेट्रो में सीट पाने के लिए महिला ने अपनाई अनोखी स्ट्रेटजी, वीडियो वायरल

मेट्रो में सीट पाने के लिए महिला ने अपनाई अनोखी स्ट्रेटजी, वीडियो वायरल

एक वीडियो इस टाइम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक महिला यात्री ने शेयर किया है कि कैसे पीक आवर में भीड़ के दौरान उनकी स्मार्टनेस और तेज नजर की वजह से उनको सीट मिल गयी.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 3, 2026 13:25:13 IST

दिल्ली मेट्रो में भीड़ के दौरान बैठने के लिए सीट मिल जाना किसी भी यात्री के लिए किसी अचीवमेंट से कम नहीं होता. इसी अचीवमेंट से जुड़ा एक वीडियो इस टाइम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है. 
यह वीडियो एक महिला यात्री ने शेयर किया है कि कैसे  पीक आवर में भीड़ के दौरान उनकी स्मार्टनेस और तेज नजर की वजह से उनको सीट मिल गयी. 

स्मार्ट स्ट्रैटेजी से पीक आवर में मिली सीट 

पीक आवर में दिल्ली मेट्रो की भीड़भाड़ वाली अराजकता में, सीट मिलना अक्सर लॉटरी जीतने जैसा लगता है. वायरल वीडियो में एक महिला ने एक चालाक तरकीब से हालात को अपने पक्ष में कर लिया. उसने दूसरे यात्री के लैपटॉप पर मिले सुरागों से उसके स्टॉप का अंदाजा लगाया. महिला ने देखा कि एक साथी यात्री अपना लैपटॉप निकाल रही है, जिससे उसके ऑफिस का नाम पता चल गया था. महिला ने तुरंत कंपनी का पता ऑनलाइन सर्च किया, और अंदाजा लगाया कि वह यात्री अगले स्टेशन पर उतरने वाली हैं. वह उनके उतरने से पहले उनकी सीट के सामने जाकर खड़ी हो गयीं. जैसे ही अगला स्टेशन आया वह यात्री उतर गईं, जिससे वीडियो अपलोड करने वाली महिला को सीट मिल गई.

तेजी से वायरल हुई पोस्ट 


उसकी कहानी, जिसे @kavyacore ने X पर शेयर किया, ऑनलाइन वायरल हो गई. इस पोस्ट का कैप्शन था “मैंने पीक आवर में अपने लिए एक सीट पा ली” इस वीडियो में यात्रियों की रोजमर्रा की मुश्किलों को दिखाया गया है, कि कैसे लोग ऑफिस जाने के लिए घंटों मेट्रो में भीड़ में सफर करते हैं. 
इस X पोस्ट को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. 

कमेंट्स की बाढ़ 

इस पोस्ट पर लोगों ने तेजी से कमेंट किया. लोग कमेंट में मेट्रो के अपने-अपने अनुभव शेयर कर रहे थे. इसमें कई कमेंट्स मजाकिया भी थे; जैसे एक यूजर ने लिखा- “कभी-कभी मेरा मन करता है कि पूछ लूं, दीदी, आप कौन से स्टॉप पर उतरोगी”
दूसरे ने तारीफ़ की, “आपको सिर्फ सीट नहीं मिली… आपने वह सीट अपनी तेज, सोची-समझी नजर से हासिल की है”
तीसरे ने शेयर किया, “मैंने भी ऐसी ही चीज़ें की हैं. उनके बड़े-बड़े शॉपिंग बैग देखकर अंदाजा लगाया कि वे सरोजिनी मार्केट स्टेशन पर उतरेंगे”
कई लोगों ने “लोग मेट्रो सीट के लिए क्या-क्या करते हैं” का कमेंट भी किया.

MORE NEWS