Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > शरीर पर दर्जनों स्टार और पिंक टियारा, ‘ब्लिट्ज’ की मासूमियत ने लोगों का जीता दिल, किंडरगार्टन में दिखा पुलिस डॉग का cute रूप

शरीर पर दर्जनों स्टार और पिंक टियारा, ‘ब्लिट्ज’ की मासूमियत ने लोगों का जीता दिल, किंडरगार्टन में दिखा पुलिस डॉग का cute रूप

K9 सार्जेंट ब्लिट्ज नामक पुलिस कुत्ते की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. क्लासरूम में घुसते ही बच्चों ने उसके वेस्ट, पैरों, कानों पर दर्जनों स्टार स्टिकर लगाए.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 28, 2026 17:05:54 IST

Mobile Ads 1x1

K9 सार्जेंट ब्लिट्ज नामक पुलिस कुत्ते की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. किंडरगार्टन विजिट के बाद बच्चों ने उसके शरीर पर स्टार स्टिकर चिपकाए और पिंक कलर का टियारा पहनाया. आमतौर पर अपराधियों का पीछा करने वाला यह कुत्ता बच्चों के बीच शांति से अपना मेकओवर करवाता नजर आया.

किंडरगार्टन करियर डे की कहानी

K-9 Duty Dogs फेसबुक पेज पर 16 जनवरी 2026 को शेयर की गई पोस्ट बताती है कि क्लासरूम में घुसते ही बच्चों ने ब्लिट्ज के चारों ओर घेरा बना लिया. उत्साहित बच्चों ने उसके वेस्ट, पैरों, कानों पर दर्जनों स्टार स्टिकर लगाए. एक बच्चे ने उसे चमकदार गुलाबी टियारा भी पहनाया. तस्वीर में कुत्ता चुपचाप बच्चों के बीच बैठा हुआ नजर आ रहा है, उसने किसी तरह का आक्रामक व्यवहार उनके साथ नहीं किया. 

ब्लिट्ज का धैर्य और सम्मान

पोस्ट में लिखा है कि ब्लिट्ज ने डराने की बजाय जमीन पर लेटकर बच्चों को करीब आने दिया. छोटे-छोटे हाथ उसके ऊपर स्टिकर लगाते जा रहे थे, लेकिन वह शांत रहा. जाते वक्त सार्जेंट ब्लिट्ज 50 स्टिकर और टियारा लगाए पूंछ हिलाते हुए और सिर ऊंचा करके बाहर निकला. उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उसे बैज ऑफ ऑनर से सम्मानित लिया गया हो. 

सोशल मीडिया पर धमाल

ब्लिट्ज की इस पोस्ट को 16,000 लाइक्स और 500 कमेंट्स मिले. यूजर्स ने इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स किए: “इस लुक में ड्यूटी पर ले जाओ, अपराधी कन्फ्यूज होकर सरेंडर कर देंगे!” इसी तरह दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “एक मिनट में मॉन्स्टर से सेनोरिटा बन गया, स्टिकर और क्राउन के साथ.” एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “टियारा लगाए अपराधी को पकड़ते देखना चाहते हैं, कमाल लग रहा है.” 
ब्लिट्ज जैसे K9 कुत्ते विस्फोटक ढूंढने और संदिग्धों का पीछा करने में ट्रेंड होते हैं. किंडरगार्टन में हुई यह घटना उनके नरम दिल को दिखाती है.

MORE NEWS

More News