Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > सपनों ने भरी उडान, बेटा बना प्लाइट, पहली फ्लाइट में माता-पिता को कराया सफर, इमोशनल वीडियो वायरल

सपनों ने भरी उडान, बेटा बना प्लाइट, पहली फ्लाइट में माता-पिता को कराया सफर, इमोशनल वीडियो वायरल

Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर एक इंडिगो पायलट का अपने माता-पिता को पहली फ्लाइट में सफर कराने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पहल ने लोगों का दिल जीत लिया.

Written By: Shristi S
Last Updated: January 20, 2026 16:55:22 IST

Mobile Ads 1x1
Emotional Video Pilot Takes Parents On Flight: एक इंडिगो पायलट के अपने माता-पिता के प्रति इमोशनल जेस्चर ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है, जब एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपने माता-पिता का पायलट के तौर पर अपनी पहली फ्लाइट में स्वागत करते दिख रहे हैं. अविरल प्रखर नाम के इस व्यक्ति ने यह क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें उस पल की झलक दिखाई दे रही है जिसे उन्होंने ज़िंदगी भर का सपना पूरा होना बताया.

क्या है वीडियो में?

वीडियो में, प्रखर एयरक्राफ्ट के अंदर अपने माता-पिता को ग्रीट करते और सम्मान और आभार के पारंपरिक तरीके से उनके पैर छूते हुए दिख रहे हैं. क्लिप पर लिखे टेक्स्ट में लिखा है कि POV: पायलट के तौर पर पहली बार अपने मम्मी-पापा को फ्लाइट में ले जा रहा हूं.

कैप्शन में क्या लिखा था?

प्रखर ने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा जो उस पल के पीछे की भावना को दिखाता है. उन्होंने लिखा कि आखिरी सपना सच हो गया, जिससे पता चलता है कि यह फ्लाइट कॉकपिट में सिर्फ एक और रूटीन ड्यूटी का दिन नहीं था, बल्कि इससे कहीं ज़्यादा था.

यहां देखें वीडियो

वीडियो देख क्या है यूजर्स का रिएक्शन?

कई यूजर्स ने वीडियो पर दिल से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. एक ने कमेंट किया कि यह बहुत प्यारा है! भगवान भला करे, जबकि दूसरे ने लिखा कि उन्हें बहुत गर्व है. प्यारा पल. ऊंची उड़ान भरो. एक तीसरे यूजर ने और भी पर्सनल कनेक्शन शेयर करते हुए कहा कि आपने मेरी ज़िंदगी जी ली. आपने अपने सपनों का पीछा किया और आपने इसे हासिल किया.

दूसरों ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त कीं, जैसे, यह एक अच्छी याद होगी, मैं पूरी तरह समझ सकता हूं और यह गर्व का पल आपका है. आपने सच में इसके लिए मेहनत की है. एक और दर्शक ने कहा कि अंकल और आंटी की आँखों में गर्व साफ देखा जा सकता है.

MORE NEWS

More News