From College Dreams to Mountain Maggi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायहल हो रहा है जिसने पूरे इंटरनेट को हिला कर रख दिया है. वायरल वीडियो के मुताबकि, एक उच्च शिक्षित युवक पहाड़ों के घुमावदार रास्तों पर एक छोटी सी दुकान में मैगी और चाय बेचता हुआ नज़र आ रहा है. कभी बड़े कॉलेज के कैंपस में बैठकर ऊंचे करियर के सपने देखने वाला यह युवक आज पहाड़ों पर अपनी छोटी सी दुकान चलाकर लाखों की कमाई कर रहा है. फिलहाल, इस वीडियो ने लोगों को अब यह सोचने पर पूरी तरह से मजबूर कर दिया है कि क्या ‘सफलता’ का मतलब केवल बड़ी कंपनी की नौकरी ही होती है?
कॉर्पोरेट गुलामी से मिली मुक्ति
वायल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि युवक अपनी पिछली जिंदगी के तनाव और पहाड़ों की वर्तमान शांति के बीच के अंतर को पूरी तरह से दर्शाता है. इस वीडियो के जरिए लोगों ने युवाओं को खास संदेश भी दिया है कि कैसे ‘हसल कल्चर’ युवाओं को मानसिक रूप से न सिर्फ थका रहे है बल्कि सबसे ज्यादा परेशान भी कर रहा है. कॉर्पोरेट गुलामी के बाद अब ज्यादातर युवा ‘स्लो लाइफ’ (Slow Life) की तलाश में ऐसे साहसी कदम उठा रहे हैं और साथ ही अन्य युवाओं को पूरी तरह से प्रेरित भी कर रहे हैं.
यहां देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो ने बदली लोगों की सोच
भारत जैसे देश में जहां ‘छोटा काम’ करने को ज्यादातर हीन भावना से देखा जाता है. तो वहीं इस वायरल वीडियो ने लोगों के नजरिए को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. यह वीडियो ‘काम की गरिमा’ (Dignity of Labor) का संदेश देता है. जहां, मैगी बेचना सिर्फ पेट पालना नहीं, बल्कि अपना साम्राज्य खुद खड़ा करने की एक बेहद ही अच्छी शुरुआत है.
पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था
ऐसे ‘वायरल स्पॉट्स’ न सिर्फ व्यक्तिगत सफलता की कहानी हैं, बल्कि ये स्थानीय पर्यटन को और भी ज्यादा तेजी से बढ़ावा देते हैं. लोग अब केवल नज़ारे देखने नहीं, बल्कि इन प्रेरणादायक कहानियों का हिस्सा बनने पहाड़ों की तरफ लगातार रुख कर रहे हैं.
मानसिक स्वास्थ्य की प्राथमिकता
यह कहानी इस बात पर मुहर लगाती है कि 10 लाख का पैकेज बेकार है अगर वह आपकी रातों की नींद छीन ले. पहाड़ों की शुद्ध हवा में मैगी का सुकून आज की पीढ़ी के लिए नई ‘लक्जरी’ जैसे ही है. फिलहाल, इस वीडियो को लेकर जमकर देखा पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.