Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > भारत के अजीब रेलवे स्टेशन, जिनके नाम सुनकर हंसी से हो जाएंगे लोट-पोट

भारत के अजीब रेलवे स्टेशन, जिनके नाम सुनकर हंसी से हो जाएंगे लोट-पोट

Funny Railway Station Names: आज हम भारत के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन के नाम बताएंगे जिनके नाम इतने अजीबो गरीब है कि आप हंसी नहीं रोक पाएंगे.

Written By: shristi S
Last Updated: September 28, 2025 15:28:43 IST

Weird Station Names India: भारत की रेल प्रणाली को देश की “लाइफलाइन” कहा जाता है. हर दिन लाखों लोग इसके जरिए एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करते हैं. भारत में हजारों रेलवे स्टेशन हैं और इनमें से कुछ के नाम इतने अनोखे हैं कि उन्हें सुनकर या पढ़कर आपकी हंसी जरूर छूट जाएगी. कई बार ऐसा नाम सुनकर मन में सवाल उठता है कि आखिर इस स्टेशन का नाम किसने रखा?  आइए जानते हैं भारत के कुछ ऐसे ही अजीबो-गरीब नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में, जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे.

1. बीबीनगर रेलवे स्टेशन

बीबीनगर रेलवे स्टेशन तेलंगाना के भुवानीनगर जिले में स्थित है और यह दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा डिवीजन में आता है. नाम से ऐसा लगता है कि यह किसी व्यक्ति के नाम पर रखा गया हो, लेकिन ऐसा कोई संबंध नहीं है. यहां मुख्य रूप से पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं.

2. बाप रेलवे स्टेशन

नाम सुनकर लगता है कि यह किसी बड़े स्टेशन का नाम है, लेकिन हकीकत में यह एक छोटा सा स्टेशन है. यह रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित है. नाम के कारण यह अक्सर यात्रियों के बीच हंसी का कारण बन जाता है.

3. नाना रेलवे स्टेशन

राजस्थान के सिरोही-पिंडवारा क्षेत्र में स्थित नाना रेलवे स्टेशन भी अपने नाम की वजह से चर्चित है. बाप स्टेशन के बाद नाना नाम सुनकर लोगों को और मज़ा आता है. इस स्टेशन के सबसे नजदीकी शहर उदयपुर है.

4. साली रेलवे स्टेशन

साली रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित है. यह अजमेर से करीब 53 किलोमीटर दूर है और उत्तरी-पश्चिमी रेलवे के अंतर्गत आता है. नाम की वजह से यह यात्रियों के बीच काफी चर्चा में रहता है.

5. काला बकरा रेलवे स्टेशन

पंजाब के जालंधर जिले में स्थित यह स्टेशन भी नाम में अनोखापन लिए हुए है. यह स्थान प्रसिद्ध सैनिक गुरबचन सिंह के नाम से जाना जाता है. ब्रिटिश शासन के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया था.

6. दीवाना रेलवे स्टेशन

हरियाणा के पानीपत में स्थित दीवाना रेलवे स्टेशन का नाम सुनकर लोगों की हंसी अक्सर छूट जाती है. यात्रियों के लिए यह नाम बेहद मनोरंजक अनुभव देता है.

7. ओढ़निया चाचा रेलवे स्टेशन

राजस्थान के पोखकर क्षेत्र के पास यह स्टेशन उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डिवीजन में आता है. बाप और नाना के बाद अब चाचा का नाम भी रेलवे नेटवर्क में शामिल है, जो इसे और मज़ेदार बनाता है.

8. बिल्ली जंक्शन

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित यह स्टेशन और छोटा सा गांव दोनों ही अपने नाम के कारण आकर्षण का केंद्र हैं. बिल्ली जंक्शन के नाम की वजह से यह हमेशा यात्रियों के बीच चर्चित रहता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?