Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > मेट्रो में लड़की का बोल्ड मूव, लोगों ने कहा अगर किसी लड़के ने की होती ऐसी हरकत तो…….

मेट्रो में लड़की का बोल्ड मूव, लोगों ने कहा अगर किसी लड़के ने की होती ऐसी हरकत तो…….

एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की दिख रही है, जिसे कोई लड़का पसंद आ जाता है. इसके बाद लड़की ने कुछ ऐसा किया कि लोग देखते रह जाते हैं.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 31, 2026 17:34:33 IST

Mobile Ads 1x1

दिल्ली मेट्रो के अंदर भी एक दुनिया बसती है. हर दिन हजारों लाखों लोग इससे यात्रा करते हैं, और आए दिन कोई न कोई मेट्रो का वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की दिख रही है, जिसे कोई लड़का पसंद आ जाता है. 
इसके बाद लड़की ने कुछ ऐसा किया कि लोग देखते रह जाते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं. 

वायरल वीडियो की कहानी 

यह वीडियो @jyotsana51400 आईडी से अपलोड हुआ है. इस वीडियो में एक लड़की मेट्रो में सफर कर रही है. उसी कोच में एक लड़का भी दरवाजे के पास खड़ा होता है. लड़का बहुत हैंडसम रहता है और लड़की उसे देखकर बार-बार शर्माते हुए हंसती है. हालांकि लड़के ने उसकी तरफ नहीं देखा था. काफी देर तक वो पशोपेश में रहती है, लेकिन फिर हिम्मत करती है और दरवाजे के पास खड़े लड़के के पास जाती है. इसके बाद लड़की ऐसी हरकत करती है, जो अगर किसी लड़के ने की होती तो पॉसिबल है कि वो वहीं लोगों से पिट गया होता. 
लड़की लड़के के पास फोन लेकर जाती है, तभी लड़का उसे देखता है. वो लड़के से थोड़ी-सी बात करती है और उससे उसकी इंस्टा आईडी मांगती है. मेट्रो में खड़ा वो लड़का मुस्कुराने लगता है और अपनी आईडी दे देता है.

क्यों वायरल हुआ वीडियो 

वीडियो में लोग लड़की के इस बोल्ड मूव को देखकर आश्चर्यचकित हैं. ज्यादातर लड़के लड़कियों के साथ इस तरह की हरकत करते हैं, लेकिन लड़कियां आमतौर पर इस तरह के कदम उठाने से बचती हैं. ऐसे में यह वीडियो वायरल होना स्वाभाविक था. वीडियो अपलोड होने के बाद कई लोगों ने इस पर कमेंट किया. कुछ लोगों ने लड़की के इस कदम की सराहना की तो कुछ लोगों ने कहा- ‘अगर किसी लड़के ने ऐसा किया होता तो छेड़खानी होती.’ जैसे कमेंट भी किये. 

MORE NEWS