Swiggy delivery partner video goes viral: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पिता के प्यार को देखने के बाद आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. वायरल वीडियो के मुताबिक, एक स्विगी डिलीवरी पार्टनर अपने काम के बीच समय निकालकर अपनी छोटी बेटी को पढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं.
पिता के प्यार को देख लोग हुए भावुक
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता अपने काम के बीच समय निकालकर अपनी छोटी बेटी को पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां, सड़क किनारे अपनी अपनी स्कूटी पर बैठे यह पिता, ऑर्डर्स के बीच मिलने वाले चंद मिनटों का इस्तेमाल कर अपनी बेटी के भविष्य को बनाने का काम कर रहे हैं. जिस किसी ने भी यह वीडियो देखा, वो खुद को रोक नहीं पाया. इस वीडियो से एक बात यह साफ है कि दुनिया में एक पिता के प्रेम से बड़ा और कोई प्रेम नहीं है.
यहां देखें वायरल वीडियो
वीडियो ने बदली लोगों की सोच
आज के इस दौर में जहां लोग बहुत जल्द ही हार मान जाते हैं. तो वहीं, यह वीडियो एक नया जीवन जीने के तरीको को पूरी तरह से पेश करता है. तो वहीं, वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि जहां एक पिता ने स्विगी की टी-शर्ट पहनी हुई है और उसकी स्कूटी डिलीवरी बैग रखा हुआ है. इसके अलावा ट्रैफिक और शोर-शराबे के बीच, वह अपनी बेटी के साथ बैठकर उसे पढ़ाई में पूरी तरह से मदद करता है.
जहां-जहां पिता, वहां-वहां बेटी
चुनौतियों को मात देती डिलीवरी पार्टनर का काम बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, जिसमें धूप, बारिश और समय पर पहुंचने का सबसे ज्यादा भारी दबाव भी देखने को मिलता है. इसके बावजूद भी यह पिता अपनी बेटी को घर पर अकेला छोड़ने के बजाय उसे अपने साथ काम पर ले जाते हैं ताकि वह उसकी सुरक्षा के साथ-साथ उसे पूरी तरह से शिक्षित भी कर सके. तो वहीं, स्कूटी की सीट ही उस बच्ची के लिए डेस्क बन गई है, जहां वह अपने पिता की देखरेख में पढ़ाई करने की कोशिश कर रही है.
वायरल वीडियो से क्या मिलती है सीख?
फिलहाल, इस वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद लोगों की आंखें पूरी तरह से नम हो गई है. जहां, कुछ लोग इस वीडियो को “सच्चा सशक्तिकरण” कह रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लोग इस पिता के प्यार का अनोखा मिसाल बता रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स ने स्विगी से इस पिता की मदद करने की खास तौर से अपील की है. इस वीडियो से यह सिखने को मिलता है कि परिस्थि चाहे कैसे भी हो अगर आप में सीखने की लगन हैं तो आप कैसे भी सीख सकते हैं.