Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > इनलैंड टाइपन से किंग कोबरा तक, जानिए दुनिया के सबसे घातक और ज़हरीले सांपों की पूरी कुंडली

इनलैंड टाइपन से किंग कोबरा तक, जानिए दुनिया के सबसे घातक और ज़हरीले सांपों की पूरी कुंडली

दुनिया में सांपों की कई ऐसी खतरनाक प्रजातियां (Many such dangerous species of snakes) हैं जो अपने घातक ज़हर (Deadly Poison) और आक्रामक व्यवहार (Aggressive Behaviour) की वजह से इंसानों के लिए सबसे बड़ा खतरा बनी हुई हैं.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: 2026-01-23 12:28:51

Mobile Ads 1x1

The Deadliest Snakes On Earth: धरती पर सबसे घातक सांपों में इनलैंड टाइपन सबसे जहरीला विष, सॉ-स्केल्ड वाइपर (सबसे ज़्यादा मौतें), ब्लैक मांबा (सबसे तेज़ और आक्रामक), किंग कोबरा (सबसे लंबा और भारी विष) और रसेल वाइपर खतरनाक सांपों के लिस्ट में शामिल किए गए हैं, जो अपने शक्तिशाली जहर से इंसानों के लिए न सिर्फ जानलेवा साबित होते हैं, बल्कि कुछ समुद्री सांपों का जहर स्थलीय सांपों से भी ज़्यादा ज़हरीला होता है. 

सबसे विषैले और घातक सांपों की सूची

इनलैंड टाइपन (Inland Taipan)

यह वैज्ञानिक रूप से दुनिया का सबसे जहरीला विष वाला सांप है, लेकिन यह इंसानों से दूर रहता है, इसलिए इसके काटने का डर बेहद ही कम होता है. 

सॉ-स्केल्ड वाइपर (Saw-scaled Viper)

तो वहीं, यह सबसे ज़्यादा मानव मौतों का कारण बनता है क्योंकि यह अफ्रीका, मध्य पूर्व और भारतीय उपमहाद्वीप में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पाया जाता है और आक्रामक होता है.

ब्लैक मांबा (Black Mamba)

दरअसल, अफ्रीका का यह सांप अपनी गति (20 किमी/घंटा तक) और आक्रामक स्वभाव के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, बिना इलाज के यह बहुत तेज़ी से जानलेवा साबित हो सकता है.

किंग कोबरा (King Cobra)

तो वहीं, दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप, जिसके एक बार काटने से निकलने वाला विष (न्यूरोटॉक्सिन) इतना ज़्यादा होता है कि यह एक हाथी को भी मार सकता है.

रसेल वाइपर (Russell’s Viper)

यह भी भारत और आसपास के क्षेत्रों में पाया जाने वाला एक बेहदही खतरनाक सांपों में से एक है, जो बड़ी संख्या में इंसानों की मौत का असली कारण बनता है.

टाइगर स्नेक (Tiger Snake)

ऑस्ट्रेलिया का यह सांप अपने शक्तिशाली न्यूरोटॉक्सिन, कोगुलेंट और मायोटॉक्सिन की वजह से सबसे ज्यादा घातक माना जाता है. 

बेलचर सी स्नेक (Belcher’s Sea Snake)

यह समुद्र का सांप है और इसका जहर दुनिया के सबसे शक्तिशाली जहरों में से एक है, हालांकि यह इंसानों को कम काटता है. 

MORE NEWS

More News