भारत के इतिहास सिर्फ राजा और युद्धों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें छुपी हैं वो मोहब्बत भरी कहानियाँ, जिनकी खुशबू आज भी वक्त के साथ ताज़ा लगती है. मुगल महल में सिर्फ सत्ता खेल नहीं होता था बल्कि इन दीवारों में कई दिलों की धड़कनें भी सुनी जाती थी. सबसे मशहूर कहानी है अनारकली और सलीम की मोहब्बत लेकिन इसके अलावा भी महलों में कई गुमनाम इश्क परवान चढ़े हैं.
अनारकली और सलीम की है मोहब्बत है एक अमर दास्तान
अनारकली और सलीम की मोहब्बत आज भी इतिहास के पन्नो में और सबसे चर्चित है सलीम जो आगे चलकर सम्राट जहांगीर बने वो एक दरबारी नर्तकी अनारकली के इश्क में अपना दिल हार बैठे थे. यह रिश्ता समाज और शाही मर्यादाओं के खिलाफ था अकबर बादशाह ने इसका का विरोध किया यह मोहब्बतें त्रासदी बनी और ऐसा कहा जाता है की अनारकली को जिंदा दीवारों में चुनवा दिया गया था. यह कहानी हमे बताती है कि मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यों ना हो कभी-कभी हालात के सामने हर जाया करती है.
गुमनाम प्रेम कहानी परछाइयों में जीता इश्क
अनारकली की मोहब्बत तो काफी मशहूर हो गई लेकिन कई ऐसी कहानी थी जो महलों की परछाइयां में दब कर रह गई कहा जाता है कि कई दासी और दरबारी भी शहजादो और रानियां के दिल चुरा लेते थे. मगर इन रिश्तों को कभी दुनिया में अपनाया नहीं इन गुमनाम प्रेम कहानियों में तड़प तो होती थी लेकिन आजादी नहीं है. इन्हें सुनकर आज भी एहसास होता है कि प्यार कितनी बार परंपराओं और सत्ता की जंजीरों में कैद हुआ है, ये किस्से भले ही इतिहास की किताबों में न मिले, लेकिन महलों की हवाओं में आज भी उनकी गूंज सुनाई देती है.
शाही इश्क और सत्ता की खामोशी
मुगल दरबार में मोहब्बत सिर्फ दिल से नहीं बल्कि सियासत से जुड़ी हुई होती थी कई बार रिश्ते राजनीतिक मजबूरियों के कारण बनाए जाते थे, मोहब्बत को कुर्बान कर दिया जाता थी. राजकुमारी के विवाह सिर्फ सत्ता और राजवंश की ताकत को बढ़ाने के लिए किया जाते थे. मगर इसके पीछे छुपी उनकी अधूरी मोहब्बतें अक्सर इतिहास की परतों में दब गईं, यही वजह है कि महलों की शानदार दीवारें जितनी खूबसूरत दिखती हैं, उतनी ही दर्दभरी कहानियाँ भी समेटे हुए हैं. अनारकली से लेकर गुमनाम इश्क तक में हेलो की कहानी हमें यही सिखाती है कि प्यार की ताकत बहुत बड़ी होती है चाहे वह अमर हो या अधूरा उसकी छाप हमेशा लोगों के दिलों पर बनी रहती है.