Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > Viral Video: शादी में हुआ ये कैसा ब्लंडर? जब दुल्हन के साथ सहेलियों ने भी लिए फेरे, ऐसा नजारा देख हंसते-हंसते हो जाएंगे पागल

Viral Video: शादी में हुआ ये कैसा ब्लंडर? जब दुल्हन के साथ सहेलियों ने भी लिए फेरे, ऐसा नजारा देख हंसते-हंसते हो जाएंगे पागल

Viral Video: हर दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो एक भारतीय शादी का है, जहां दुल्हन की विदेशी दोस्त उसके साथ शादी की कसमें दोहराने लगती है.

Written By: Shristi S
Last Updated: January 3, 2026 19:06:37 IST

Mobile Ads 1x1
Indian Wedding Viral Video: हर दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो एक भारतीय शादी का है, जहां दुल्हन की विदेशी दोस्त उसके साथ शादी की कसमें दोहराने लगती है, जिससे सब हंसने लगते हैं और उसे दूर हटने के लिए कहते हैं. लोग इस प्यारे वीडियो पर सोशल मीडिया पर कमेंट्स और प्यार बरसा रहे हैं.

वीडियो में क्या दिखा?

कनिष्का चौधरी नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वीडियो की शुरुआत में दुल्हन सेरेमनी के लिए तैयार बैठी है. फिर वह अपने दूल्हे के साथ शादी की कसमें खाने के लिए शामिल होती है. जब दूल्हा और दुल्हन पवित्र अग्नि के चारों ओर कसमें ले रहे थे, तो उसकी तीन विदेशी दोस्त, जिन्होंने उसका लहंगा पकड़ा हुआ था, वे भी उनके साथ कसमें दोहराने लगीं. वहां मौजूद लोग हंसने लगे और उनसे अलग होने के लिए कहा. अपनी गलती का एहसास होने पर, दूल्हा और दुल्हन समेत सभी लोग और ज़ोर से हंसने लगे. फिर तीनों दोस्त शरमाकर दूर हट गईं.

यहां देखें वीडियो

कैप्शन में क्या लिखा था?

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कनिष्का ने एक मज़ेदार कैप्शन लिखा. उसने लिखा कि वह पल जब नीतीश को तीन अलग-अलग धर्मों की पत्नियां मिलने वाली थीं. लोग सोशल मीडिया पर भी वीडियो पर अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों को यह वीडियो दिल को छूने वाला और मज़ेदार लगा.

यूजर ने क्या किया कमेंट?

एक यूजर ने लिखा कि ह शादी में देखी गई सबसे प्यारी कल्चरल कन्फ्यूजन है. दूसरे ने कहा कि वे दोनों कितने मासूम हैं.  एक और ने लिखा कि जिस तरह से सबने उन्हें रोकने के बजाय हंसा, उससे यह और भी बेहतर हो गया.

MORE NEWS

More News