Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > कलरफुल शार्पनर से मिनी ऑटो रिक्शा बना रहा रांची का शख्स! क्या आपने देखे वीडियोज

कलरफुल शार्पनर से मिनी ऑटो रिक्शा बना रहा रांची का शख्स! क्या आपने देखे वीडियोज

Jharkhand Man Creativity: एक वीडियो में नीचे काला शार्पनर, ऊपर हरा और सामने इरेज़र के साथ सीन में सड़क पर छोटा ट्रक दिखाया गया है. इसमें बनाए गए कैरेक्टर उसके पास कचरा फेंकने के लिए आते हैं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-11 14:22:23

Jharkhand Man Creativity: अगर आपके पास हुनर और जज्बा हो तो कोयले की खदान से हीरा तराश और तलाश सकते हैं. झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले एक शख्स ने कुछ ऐसा ही कमाल किया है. इसके बाद उसकी देशभर में चर्चा हो रही है. इस शख्स ने रंगीन शार्पनर को मिनी ऑटो रिक्शा में तब्दील कर दिया है और यह देखने में बहुत ही आकर्षक लग रहा है. बताया जा रहा है कि शख्स स्मार्ट स्केच और मज़ेदार साउंड इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करके छोटी एनिमेटेड गाड़ियों को तब्दील कर रहा है.

शख्स ने बताया- कैसे है यह आसान

यह शख्स रंगीन शार्पनर का इस्तेमाल करके छोटी भारतीय गाड़ियां बना रहा है. इसके साथ ही एनिमेशन की मदद से उनमें जान डाल रहा है. उनके शानदार मॉडल और स्मार्ट स्केच लोगों को खुश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें जमकर तारीफ भी मिल रही है. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल है. वीडियो में यह शख्स कहता है कि मेरे पास बहुत से शार्पनर हैं. इसके जरिये यानी इन रंगीन शार्पनर से कुछ इंडियन गाड़ियां बनाने का फैसला किया. उसने कहा कि यह बहुत मुश्किल नहीं है. वह प्रक्रिया के तहत नीचे एक काला शार्पनर और ऊपर एक पीला शार्पनर रखता है. ऐसे में मोटर की आवाज़ बजती है, इस पर शख्स कहता है कि यह बजाज ऑटो रिक्शा है. क्रिएटिव इमेज में शार्पनर ऑटो हाथ से बनी सड़क पर चलता हुआ दिखता है. यह देखने में बहुत खूबसूरत और रोमांचक लगता है.



 मिनी डबल-डेकर भी बनाई

 उसका यह भी कहना है कि यह गाड़ी मुंबई की सड़कों से हटा दी गई है. आप में से कुछ लोग बहुत लकी हैं अगर आपको इस पर सवारी करने का मौका मिला. यह एक डबल-डेकर बस है. वीडियो के मुताबिक, वह तीन लाल शार्पनर को एक साथ जोड़ता है और साउंड इफ़ेक्ट डालता है. इसके बाद इमेज में एक मिनी डबल-डेकर बस एक स्केच किए गए बस स्टॉप के बगल में चलती हुई दिखती है. इसी वीडियो में वह कहता है कि कभी यह एक ट्रक होता है, कभी यह एक ठेला होता है. यह एक मिनी ट्रक है.

MORE NEWS