Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > ऋषिकेश में गंगा घाट पर छोटी बच्ची का वीडियो हुआ वायरल, मासूमियत ने लूटा लोगों का दिल

ऋषिकेश में गंगा घाट पर छोटी बच्ची का वीडियो हुआ वायरल, मासूमियत ने लूटा लोगों का दिल

योगनगरी ऋषिकेश में छुट्टी मनाने आये कुछ दोस्त गंगा घाट पर एक छोटी बच्ची से मिलते हैं. दिया जलाने को लेकर हुई उनकी प्यारी-सी बातचीत ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया है. लोग बच्ची की मासूमियत और क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 30, 2026 17:53:43 IST

Mobile Ads 1x1

कभी-कभी कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो लाइफटाइम मेमोरी बन जाते हैं. योगनगरी ऋषिकेश में छुट्टी मनाने आये कुछ दोस्तों के साथ भी ऐसा ही हुआ. उन्होंने अपनी इस मेमोरी का क्यूट सा वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. ये वीडियो एक छोटी सी बच्ची का है. यह बच्ची ऋषिकेश घाट पर थी, जहां कुछ युवा दोस्त छुट्टियां मनाने आये थे और गंगा घाट के किनारे बैठे थे. 
इन दोस्तों के ग्रुप के साथ घाट पर इस लड़की से हुई मासूम बातचीत उनकी ‘लाइफटाइम मेमोरी’ बन गई. 44 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है.

वीडियो का दिल छू लेने वाला पल

View this post on Instagram

A post shared by jini (@justttt__jini)



ऋषिकेश घाट किनारे दोस्तों का यह ग्रुप दीया जलाने को तैयार बैठा था. तभी एक छोटी बच्ची उनके पास आती है और माचिस निकालती है. लेकिन उसके डिब्बे में बची इकलौती तीली जल नहीं पाती. बच्ची बैग में कुछ ढूंढने लगती है. ग्रुप वाले मजाक में अनुमान लगाते हैं कि क्या निकलेगा ‘लाइटर या माचिस?’ ज्यादातर ‘माचिस’ कहते हैं, लेकिन दीया पकड़े शख्स ‘लाइटर’ बोलता है. बच्ची मुस्कुरा देती है और ‘समझ गए’ कहकर सबको हंसाती है. 
आखिरकार वह बैग से दूसरी माचिस निकालकर दीया जला देती है. बच्ची का यह मासूम अंदाज और मुस्कान पूरे माहौल को खुशी से भर देता है. 

वायरल हो गया वीडियो 

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @justttt__jini आईडी से शेयर किया गया, जिसका कैप्शन है: “हर मेमोरी की पहले प्लानिंग नहीं होती, कुछ यादें बस यूं ही बन जाती हैं.” इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज, 89 हजार लाइक्स और 380+ कमेंट्स मिल चुके हैं.
कमेंट्स में लोग बच्ची की क्यूटनेस, मुस्कान और ‘समझ गए’ कहने के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “उसकी मुस्कान लाजवाब थी.” दूसरा बोला, “वो कितनी क्यूट है!” 

अध्यात्म नगरी ऋषिकेश 

ऋषिकेश को योग राजधानी और अध्यात्म नगरी कहा जाता है. यहां ज्यादातर पर्यटक शांति और यादगार पल तलाशने आते हैं. राम झूला, लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट यहां के प्रमुख आकर्षण है. दिल्ली से नजदीक होने के कारण यह युवाओं का भी फेवरेट ट्रैवेल डेस्टिनेशन है. यहां बंजी जम्पिंग, रिवर राफ्टिंग जैसे एडवेंचरस स्पोर्ट्स का आनंद लिया जा सकता है.  

MORE NEWS

Home > अजब गजब न्यूज > ऋषिकेश में गंगा घाट पर छोटी बच्ची का वीडियो हुआ वायरल, मासूमियत ने लूटा लोगों का दिल

ऋषिकेश में गंगा घाट पर छोटी बच्ची का वीडियो हुआ वायरल, मासूमियत ने लूटा लोगों का दिल

योगनगरी ऋषिकेश में छुट्टी मनाने आये कुछ दोस्त गंगा घाट पर एक छोटी बच्ची से मिलते हैं. दिया जलाने को लेकर हुई उनकी प्यारी-सी बातचीत ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया है. लोग बच्ची की मासूमियत और क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 30, 2026 17:53:43 IST

Mobile Ads 1x1

कभी-कभी कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो लाइफटाइम मेमोरी बन जाते हैं. योगनगरी ऋषिकेश में छुट्टी मनाने आये कुछ दोस्तों के साथ भी ऐसा ही हुआ. उन्होंने अपनी इस मेमोरी का क्यूट सा वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. ये वीडियो एक छोटी सी बच्ची का है. यह बच्ची ऋषिकेश घाट पर थी, जहां कुछ युवा दोस्त छुट्टियां मनाने आये थे और गंगा घाट के किनारे बैठे थे. 
इन दोस्तों के ग्रुप के साथ घाट पर इस लड़की से हुई मासूम बातचीत उनकी ‘लाइफटाइम मेमोरी’ बन गई. 44 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है.

वीडियो का दिल छू लेने वाला पल

View this post on Instagram

A post shared by jini (@justttt__jini)



ऋषिकेश घाट किनारे दोस्तों का यह ग्रुप दीया जलाने को तैयार बैठा था. तभी एक छोटी बच्ची उनके पास आती है और माचिस निकालती है. लेकिन उसके डिब्बे में बची इकलौती तीली जल नहीं पाती. बच्ची बैग में कुछ ढूंढने लगती है. ग्रुप वाले मजाक में अनुमान लगाते हैं कि क्या निकलेगा ‘लाइटर या माचिस?’ ज्यादातर ‘माचिस’ कहते हैं, लेकिन दीया पकड़े शख्स ‘लाइटर’ बोलता है. बच्ची मुस्कुरा देती है और ‘समझ गए’ कहकर सबको हंसाती है. 
आखिरकार वह बैग से दूसरी माचिस निकालकर दीया जला देती है. बच्ची का यह मासूम अंदाज और मुस्कान पूरे माहौल को खुशी से भर देता है. 

वायरल हो गया वीडियो 

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @justttt__jini आईडी से शेयर किया गया, जिसका कैप्शन है: “हर मेमोरी की पहले प्लानिंग नहीं होती, कुछ यादें बस यूं ही बन जाती हैं.” इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज, 89 हजार लाइक्स और 380+ कमेंट्स मिल चुके हैं.
कमेंट्स में लोग बच्ची की क्यूटनेस, मुस्कान और ‘समझ गए’ कहने के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “उसकी मुस्कान लाजवाब थी.” दूसरा बोला, “वो कितनी क्यूट है!” 

अध्यात्म नगरी ऋषिकेश 

ऋषिकेश को योग राजधानी और अध्यात्म नगरी कहा जाता है. यहां ज्यादातर पर्यटक शांति और यादगार पल तलाशने आते हैं. राम झूला, लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट यहां के प्रमुख आकर्षण है. दिल्ली से नजदीक होने के कारण यह युवाओं का भी फेवरेट ट्रैवेल डेस्टिनेशन है. यहां बंजी जम्पिंग, रिवर राफ्टिंग जैसे एडवेंचरस स्पोर्ट्स का आनंद लिया जा सकता है.  

MORE NEWS