Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > Instant Delivery Apps से मिठाई मंगवाकर शख्स ने क्यों लौटाया पार्सल? सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- ‘व्यूज के लिए…’

Instant Delivery Apps से मिठाई मंगवाकर शख्स ने क्यों लौटाया पार्सल? सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- ‘व्यूज के लिए…’

Ajab Gajab News: दिवाली के दिन ऐसी अजीबो- गरीब खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती दिखी, जिसमें एक शख्स नामी इंस्टेंटे डिलीवरी ऐप्स से मिठाइयां मंगवा उन्हें वापस कर रहा था.

Written By: shristi S
Last Updated: October 21, 2025 11:36:38 IST

Viral Video: त्योहारों का मौसम लोगों के लिए खुशियों और उत्सव का समय लेकर आता है, लेकिन इस बीच ऐसे कई लोग हैं जो हमारे लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. इन्हीं में से हैं डिलीवरी पार्टनर्स, जिनकी मेहनत से ही इंस्टेंट डिलीवरी संभव होती है. इस दिवाली, हैदराबाद के डिजिटल क्रिएटर गुंडेती महेंधर रेड्डी (Gundeti Mahendhar Reddy) ने इसी मेहनत को सम्मान देने के लिए एक बेहद खास पहल की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

महेंधर का खास सरप्राइज

महेंधर ने इस दिवाली अपने घर के लिए मिठाई मंगवाने की बजाय स्वीगी (Swiggy), ब्लिंकिट (Blinkit), बिगबास्केट (BigBasket) और जेप्टो (Zepto) जैसे इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स से कई मिठाई के डिब्बे ऑर्डर किए. लेकिन जब डिलीवरी पार्टनर्स उनके पास पहुंचे, तो महेंधर ने यह मिठाई उन्हें खुशी का तोहफा बनाकर वापस गिफ्ट कर दी। साथ ही उन्होंने सभी को “हैप्पी दिवाली” विश किया. इस अनोखे जेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें महेंधर ने डिलीवरी पार्टनर्स की प्राइवेसी का सम्मान करते हुए उनके चेहरे को नहीं दिखाया.

 सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

महेंधर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि इस दिवाली, हमने उन मुस्कानों को मीठा करने का फैसला किया जो हमारी डिलीवरी को खास बनाती हैं… लेकिन उन्हें खुशी पहुंचाने वाले हीरोज को वापस गिफ्ट कर दिया. वीडियो पर यूजर्स ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि आखिरकार, कोई उनके प्रयासों को सम्मानित कर रहा है. वहीं, दूसरे ने कहा कि जिस तरह से आपने उनके चेहरे नहीं दिखाए, मैं उसकी सराहना करता हूं. 

कुछ लोगों ने आलोचना भी की और आरोप लगाया कि यह केवल व्यूज बढ़ाने के लिए किया गया। इस पर महेंधर ने जवाब दिया कि उनका उद्देश्य केवल दूसरों को प्रेरित करना है ताकि लोग अगले त्योहारों में भी ऐसा ही कुछ कर सकें. उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि यह वीडियो व्यूज के लिए है… वे पहले ऐसे कम से कम 10 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएं और फिर बात करें. मैं निश्चित रूप से इस रील को हटा दूंगा.

MORE NEWS