Odisha Giant Shark
Odisha Giant Shark: ओडिशा के बालासोर जिले से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिससे पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है. ओडिशा के भोगराई ब्लॉक में स्थित तलसारी समुद्र तट पर मछुआरों ने एक अविश्वसनीय नज़ारा पेश कर सबी को पूरी तरह से चौंका दिया, जब उन्होंने लगभग 30 फीट लंबी और 50 क्विंटल से ज्यादा वज़न वाली एक विशाल शार्क मछली को पकड़ लिया है. एक विशालकाय शार्क को देखकर पूरे इलाके के लोग हैरान रह गए.
दरअसल, यह विशालकाय शार्क सहबाजिपुर गांव के पांच मछुआरों की एक टीम के जाल में फंस गई, जिसका नेतृत्व नंदू बेहेरा कर रहे थे. इसके अलावा मछुआरों की टीम अपनी पारंपरिक नाव, जिसे स्थानीय भाषा में ‘भूतभूति’ कहा जाता है, पर मछली पकड़ने समुद्र में निकली थी, तभी समुद्र में अचानक यह शार्क उनके जाल में बुरू तरह से फंस गई. मछली के पकड़े जाने से पहले तो मछुआरे काफी ज्यादा घबरा गए, लेकिन उन्होंने साहस दिखाते हुए शार्क को पूरी तरह से काबू कर लिया.
शार्क का आकार और वज़न इतना ज्यादा था कि पांच मछुआरे उसे किनारे तक नहीं खींचने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं, मछुआरों की मदद की पुरार से ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर ही पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद सौ से ज्यादा लोगों की सामूहिक मेहनत इस विशालकाय शार्क को समुद्र तट पर खींचने में पूरी तरह से कामयाब रही.
यहां देखें पूरा वीडियो
इस विशालकाय शार्क को देखने के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भारी भीड़ जमा हो गई और सभी ने अपने मोबाइल कैमरे में इस हैरतअंगेज नज़ारे को कैद कर लिया.
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Cold Wave Alert: उत्तर भारत के लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिलती…
8th Pay Commission Updates: 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट 18 महीने की तय समय-सीमा में…
Shukrawar Daan: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन जो भी…