ओडिशा के बालासोर (Balasore) से हैरान करने वाला मामला (Shocking Incident) सामने आया है. जहां, बालासोर में मछुआरों (Fishermen) ने 30 फीट लंबी और 50 क्विंटल से ज्यादा वज़न वाली विशाल शार्क (Giant Shark) को पकड़ा है.
Odisha Giant Shark
Odisha Giant Shark: ओडिशा के बालासोर जिले से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिससे पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है. ओडिशा के भोगराई ब्लॉक में स्थित तलसारी समुद्र तट पर मछुआरों ने एक अविश्वसनीय नज़ारा पेश कर सबी को पूरी तरह से चौंका दिया, जब उन्होंने लगभग 30 फीट लंबी और 50 क्विंटल से ज्यादा वज़न वाली एक विशाल शार्क मछली को पकड़ लिया है. एक विशालकाय शार्क को देखकर पूरे इलाके के लोग हैरान रह गए.
दरअसल, यह विशालकाय शार्क सहबाजिपुर गांव के पांच मछुआरों की एक टीम के जाल में फंस गई, जिसका नेतृत्व नंदू बेहेरा कर रहे थे. इसके अलावा मछुआरों की टीम अपनी पारंपरिक नाव, जिसे स्थानीय भाषा में ‘भूतभूति’ कहा जाता है, पर मछली पकड़ने समुद्र में निकली थी, तभी समुद्र में अचानक यह शार्क उनके जाल में बुरू तरह से फंस गई. मछली के पकड़े जाने से पहले तो मछुआरे काफी ज्यादा घबरा गए, लेकिन उन्होंने साहस दिखाते हुए शार्क को पूरी तरह से काबू कर लिया.
शार्क का आकार और वज़न इतना ज्यादा था कि पांच मछुआरे उसे किनारे तक नहीं खींचने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं, मछुआरों की मदद की पुरार से ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर ही पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद सौ से ज्यादा लोगों की सामूहिक मेहनत इस विशालकाय शार्क को समुद्र तट पर खींचने में पूरी तरह से कामयाब रही.
यहां देखें पूरा वीडियो
इस विशालकाय शार्क को देखने के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भारी भीड़ जमा हो गई और सभी ने अपने मोबाइल कैमरे में इस हैरतअंगेज नज़ारे को कैद कर लिया.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…