Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > Optical Illusion: बड़े-बड़े की निकल गई हेकड़ी! कॉन्सर्ट में मस्ती कर रहे सैकड़ों फैंस के बीच छुपा है एक अलग इंसान, क्या आपकी नजर पकड़ पाएगी?

Optical Illusion: बड़े-बड़े की निकल गई हेकड़ी! कॉन्सर्ट में मस्ती कर रहे सैकड़ों फैंस के बीच छुपा है एक अलग इंसान, क्या आपकी नजर पकड़ पाएगी?

Optical Illusion:नीचे दी गई तस्वीर में एक बड़ा कॉन्सर्ट दिखाया गया है, जहां सैकड़ों फैंस म्यूजिक का मजा लेते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर में एक फैन ऐसा है, जो बाकी सभी से थोड़ा अलग है. अब आपका चैलेंज यह है कि आपको सिर्फ 10 सेकंड में उस  ‘अलग फैन’  को ढूंढना है,आइए शुरू करते हैं.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: January 29, 2026 12:50:27 IST

Mobile Ads 1x1

Optical Illusion: हाल ही में भारत में मशहूर रॉक बैंड Linkin Park ने मुंबई और बेंगलुरु में शानदार कॉन्सर्ट किए. इसी से एक मजेदार ऑप्टिकल इल्यूजन तैयार किया गया है. तस्वीर में एक लाइव कॉन्सर्ट का नजारा दिख रहा है, जहां फैंस जोश के साथ बैंड की परफॉर्मेंस एंजॉय कर रहे हैं. लेकिन ध्यान से देखें,इसी भीड़ में एक फैन ऐसा है, जो दूसरों से अलग व्यवहार कर रहा है.

अब आपकी बारी है. तस्वीर को ध्यान से देखिए और पता लगाइए कि वो अलग फैन कौन है. ध्यान रहे, इस ब्रेन टीजर के लिए टाइम लिमिट भी है, इसलिए ज्यादा देर न लगाएं.

आखिरकार, बिना टाइम लिमिट के पजल में मजा भी क्या? एक बार फिर तस्वीर पर नजर डालिए और कोशिश कीजिए कि 10 सेकंड के अंदर उस  ‘अलग फैन’  को ढूंढ सकें.

कहा जाता है कि सिर्फ वही लोग इस चुनौती को समय पर पूरा कर पाते हैं, जिनकी नजर तेज होती है और ऑब्जर्वेशन स्किल्स काफी अच्छी होती हैं. जिन लोगों की नजर उतनी पैनी नहीं होती, उन्हें 10 तो दूर, 3 सेकंड में भी जवाब ढूंढना मुश्किल लग सकता है.

अब जब सब कुछ साफ है, तो चलिए शुरू करते हैं ये दिलचस्प ब्रेन टीजर यानी ऑप्टिकल इल्यूजन .

यह रहा ऑप्टिकल इल्यूजन:
Economic Survey 2026

अब शुरू करते हैं काउंटडाउन-
एक…दो… तीन…चार.. पांच… छ:…सात…आठ…नौ…दस…समय खत्म!

क्या आपने उस अलग फैन को ढूंढ लिया? अगर नहीं, तो घबराइए मत. एक बार फिर तस्वीर को ध्यान से देखिए. इस बार भी हम ज्यादा हिंट नहीं देंगे, क्योंकि इससे पूरा इल्यूजन खराब हो जाएगा.

यह रहा जवाब-

Economic Survey 2026 1

तो क्या अब आपको  ‘अलग फैन’  नजर आ गया? अगर हां, तो बधाई हो! आपने शानदार काम किया है. आपकी सुविधा के लिए सही जवाब को लाल निशान से दिखाया गया है, ताकि आप अपना उत्तर मिला सकें.

MORE NEWS

More News