Optical Illusion: हाल ही में भारत में मशहूर रॉक बैंड Linkin Park ने मुंबई और बेंगलुरु में शानदार कॉन्सर्ट किए. इसी से एक मजेदार ऑप्टिकल इल्यूजन तैयार किया गया है. तस्वीर में एक लाइव कॉन्सर्ट का नजारा दिख रहा है, जहां फैंस जोश के साथ बैंड की परफॉर्मेंस एंजॉय कर रहे हैं. लेकिन ध्यान से देखें,इसी भीड़ में एक फैन ऐसा है, जो दूसरों से अलग व्यवहार कर रहा है.
अब आपकी बारी है. तस्वीर को ध्यान से देखिए और पता लगाइए कि वो अलग फैन कौन है. ध्यान रहे, इस ब्रेन टीजर के लिए टाइम लिमिट भी है, इसलिए ज्यादा देर न लगाएं.
आखिरकार, बिना टाइम लिमिट के पजल में मजा भी क्या? एक बार फिर तस्वीर पर नजर डालिए और कोशिश कीजिए कि 10 सेकंड के अंदर उस ‘अलग फैन’ को ढूंढ सकें.
कहा जाता है कि सिर्फ वही लोग इस चुनौती को समय पर पूरा कर पाते हैं, जिनकी नजर तेज होती है और ऑब्जर्वेशन स्किल्स काफी अच्छी होती हैं. जिन लोगों की नजर उतनी पैनी नहीं होती, उन्हें 10 तो दूर, 3 सेकंड में भी जवाब ढूंढना मुश्किल लग सकता है.
अब जब सब कुछ साफ है, तो चलिए शुरू करते हैं ये दिलचस्प ब्रेन टीजर यानी ऑप्टिकल इल्यूजन .
यह रहा ऑप्टिकल इल्यूजन:

अब शुरू करते हैं काउंटडाउन-
एक…दो… तीन…चार.. पांच… छ:…सात…आठ…नौ…दस…समय खत्म!
क्या आपने उस अलग फैन को ढूंढ लिया? अगर नहीं, तो घबराइए मत. एक बार फिर तस्वीर को ध्यान से देखिए. इस बार भी हम ज्यादा हिंट नहीं देंगे, क्योंकि इससे पूरा इल्यूजन खराब हो जाएगा.
यह रहा जवाब-


तो क्या अब आपको ‘अलग फैन’ नजर आ गया? अगर हां, तो बधाई हो! आपने शानदार काम किया है. आपकी सुविधा के लिए सही जवाब को लाल निशान से दिखाया गया है, ताकि आप अपना उत्तर मिला सकें.