Optical Illusion Test: ऑप्टिकल इल्यूजन इसलिए खास होते हैं क्योंकि ये इंसानी दिमाग के साथ चालाकी से खेलते हैं. रंग, पैटर्न और डिजाइन इस तरह से बनाए जाते हैं कि आंखें कुछ और देखती हैं और असल में सच्चाई कुछ और होती है. रोजाना ऐसे इल्यूजन सॉल्व करने से न सिर्फ ध्यान लगाने की क्षमता बढ़ती है, बल्कि दिमाग को अलग तरह से सोचने की ट्रेनिंग भी मिलती है.
ऑप्टिकल इल्यूजन: क्या आप ‘14’ ढूंढ सकते हैं?
इस चैलेंज में आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाई जाएगी, जिसमें हर तरफ सिर्फ ‘41’ ही ‘41’ लिखा नजर आएगा. कई लाइन और कॉलम में एक जैसे नंबर भरे हुए हैं. लेकिन इन्हीं के बीच कहीं बहुत चालाकी से ‘14’ छुपाया गया है. आपका टास्क है उस अलग नंबर को पहचानना.
यह रहा ऑप्टिकल इल्यूजन-

अब इसे थोड़ा और मुश्किल बना देते हैं. इस पजल को हल करने के लिए आपके पास सिर्फ 5 सेकंड हैं.
पहली नजर में देखने पर तस्वीर में सिर्फ ‘41’ दिखाई देता है. यही वजह है कि दिमाग कंफ्यूज हो जाता है. ‘41’ और ‘14’ दिखने में लगभग एक जैसे लगते हैं, इसलिए आंखों के लिए तुरंत फर्क पकड़ पाना आसान नहीं होता.
अगर आपको 5 सेकंड में सही जवाब नहीं मिल रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. बहुत से लोग इस चैलेंज में फेल हो चुके हैं. यह पजल वाकई में आसान नहीं है.
छोटा सा हिंट
अगर आप अटक गए हैं, तो एक इशारा काम आ सकता है.ध्यान रखें-‘14’ तस्वीर के बाईं तरफ नहीं है.

ऑप्टिकल इल्यूजन का जवाब
जिन लोगों ने 5 सेकंड के अंदर ‘14’ ढूंढ लिया, उनकी नजर वाकई काबिल-ए-तारीफ है. ऐसे लोगों की ऑब्जर्वेशन स्किल्स काफी तेज मानी जाती हैं.सही जवाब यह है कि ‘14’ आखिरी पंक्ति (लास्ट रो) के चौथे कॉलम में छुपा हुआ है.अगर आपने अब ढूंढ लिया है, तो बधाई हो! और अगर नहीं ढूंढ पाए, तो कोई बात नहीं-ऐसे ही ऑप्टिकल इल्यूजन खेलते रहिए, आपकी नजर और दिमाग दोनों और तेज हो जाएंगे.