Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > सदियों पुरानी दुश्मनी का राज़! क्यों एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं सांप और नेवले?

सदियों पुरानी दुश्मनी का राज़! क्यों एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं सांप और नेवले?

Snake Mongoose Fight: कहते हैं सांप और नेवले की दुश्मनी सदियों पुरानी है, आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे की इनकी दुश्मनी की असल वजह क्या हैं.

Written By: shristi S
Last Updated: September 15, 2025 20:38:51 IST

Snake and Mongoose Rivalry: प्रकृति की दुनिया में कई ऐसे जीव हैं जिनके बीच आपसी दुश्मनी पीढ़ियों से चली आ रही है. इन्हीं में से एक है सांप और नेवले की टक्कर. यह लड़ाई इतनी मशहूर है कि जब भी कहीं नेवला और सांप आमने-सामने आते हैं, तो देखने वाले सांस रोककर नजारा देखने लगते हैं. लोककथाओं और किस्सों से लेकर वास्तविक जीवन तक, इस जोड़ी की दुश्मनी हमेशा लोगों के बीच जिज्ञासा का विषय रही है. लेकिन आखिर क्यों दोनों एक-दूसरे के जानी-दुश्मन हैं और इस संघर्ष में किसकी जीत होती है? आइए जानते हैं.

क्या हैं दुश्मनी की असली वजह?

सांप और नेवले की लड़ाई कोई आज की नहीं है, बल्कि यह हजारों-लाखों साल पुरानी है. वैज्ञानिकों के अनुसार, दोनों की दुश्मनी का सबसे बड़ा कारण है उनकी आहार श्रृंखला में प्रतिस्पर्धा. नेवला छोटा लेकिन बेहद फुर्तीला शिकारी होता है और उसे विशेष रूप से सांप खाना पसंद होता है. वहीं सांप भी जंगल का शीर्ष शिकारी है, जो कई छोटे जीवों को अपना शिकार बनाता है. जब दोनों का आमना-सामना होता है, तो टकराव लगभग तय होता है.

नेवले की खास ताकत

नेवले को सांपों से डर नहीं लगता क्योंकि उसके शरीर में एक अद्भुत क्षमता होती है. वैज्ञानिक बताते हैं कि नेवले के शरीर में ऐसे रिसेप्टर्स पाए जाते हैं, जो सांप के ज़हर को असरदार नहीं होने देते. यही वजह है कि ज़हरीले सांप जैसे कोबरा तक के काटने के बाद भी नेवला अक्सर बच जाता है. यही शक्ति उसे सांप पर सीधे हमला करने का आत्मविश्वास देती है.

सांप की ताकत और नेवले की चालाकी

सांप अपनी फुर्ती, लंबाई और ज़हर के लिए जाना जाता है. वह एक ही वार में बड़े से बड़े शिकार को ढेर कर सकता है. लेकिन नेवला अपनी गति और चालाकी से सांप के वार से बच निकलता है और मौके की तलाश में रहता है. जैसे ही मौका मिलता है, नेवला सीधा सांप के सिर पर हमला करता है, जिससे वह जल्दी हार मान लेता है. यही रणनीति उसे अक्सर विजेता बना देती है.

हर बार नेवला ही विजेता नहीं होता

हालांकि ज़्यादातर मामलों में नेवला सांप पर भारी पड़ता है, लेकिन यह सच नहीं कि हमेशा वही जीतता है. बड़े आकार के अजगर या विशाल सांप नेवले को अपनी कुंडली में जकड़कर मार सकते है. यानी इस लड़ाई का परिणाम परिस्थितियों और मौके पर निर्भर करता है.

क्या हैं प्रकृति का संतुलन?

सांप और नेवले की दुश्मनी को केवल हिंसा की कहानी मानना सही नहीं होगा. असल में यह प्रकृति के संतुलन का हिस्सा है. सांप जहां अपने ज़हर और ताकत से जंगल में भय पैदा करता है, वहीं नेवला अपनी गति और साहस से उसे चुनौती देता है. यह संघर्ष हमें यह सिखाता है कि हर ताकतवर जीव के सामने कोई न कोई संतुलन बनाने वाला प्रतिद्वंदी जरूर होता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?