Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > सिविक सेंस या गुड मैनेजमेंट? भारत के इस रेलवे स्टेशन पर यूरोप जैसी सफाई; वीडियो देख हर कोई कर रहा है तारीफ

सिविक सेंस या गुड मैनेजमेंट? भारत के इस रेलवे स्टेशन पर यूरोप जैसी सफाई; वीडियो देख हर कोई कर रहा है तारीफ

Viral Video: वीडियो में चमकता हुआ फर्श दिख रहा है. वहीं कोई कूड़ा, कचरा या गड़बड़ी नहीं दिख रही है. खंभों और साइनबोर्ड से लेकर स्टॉल और वेटिंग एरिया तक सब कुछ बहुत अच्छी तरह से मेंटेन किया हुआ दिखता है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 4, 2026 15:01:12 IST

Viral Video: केरल के थालास्सेरी रेलवे स्टेशन पर शूट किए गए एक शार्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कंटेंट क्रिएटर मुबीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और इसे धीरे-धीरे चलती ट्रेन के अंदर से शूट किया गया था. वीडियो में दिखाया गया है कि स्टेशन कितना साफ है. स्टोशन पर कोई कूड़ा, कचरा या गड़बड़ी नहीं दिख रही है.

केरल का है वीडियो

वीडियो में चमकता हुआ फर्श दिख रहा है. वहीं कोई कूड़ा, कचरा या गड़बड़ी नहीं दिख रही है. खंभों और साइनबोर्ड से लेकर स्टॉल और वेटिंग एरिया तक सब कुछ बहुत अच्छी तरह से मेंटेन किया हुआ दिखता है. वीडियो के लोकेशन में केरल को टैग किया गया है. वहीं वीडियो के कैप्शन में मुबीना ने लिखा है.’इस वीडियो को शूट करते समय किसी ने मेरा फ़ोन नहीं लूटा’.

वायरल हो रहा है वीडियो

यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  यूज़र्स ने केरल के सफ़ाई, पब्लिक हाइजीन और सिविक ज़िम्मेदारी पर ध्यान देने की तारीफ़ की. कई दर्शकों ने कहा कि सफ़ाई खास तौर पर इसलिए शानदार थी क्योंकि इसे चलते-फिरते शूट किया गया था, न कि ध्यान से फ़्रेम किया गया स्टिल शॉट.

लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया

एक यूज़र ने कमेंट किया, “सिविक सेंस वहीं रहने दें  वहां के क्लीनिंग स्टाफ अपना काम बहुत अच्छे से कर रहे हैं.” दूसरे ने लिखा “यह सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है यह सबकी ज़िम्मेदारी है.”

एक तीसरे यूजर ने कहा, “मैंने पूरे इंडिया में ट्रैवल किया है लेकिन केरल के रेलवे स्टेशन नॉर्थ के मुकाबले ज़्यादा साफ लगते हैं. यह असल में सिविक सेंस और सिस्टम-लेवल मैनेजमेंट दोनों का कॉम्बिनेशन है सिर्फ एक फ़ैक्टर नहीं और हां विमल और गुटखा यहां बैन हैं.”

एक चौथे यूज़र ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, “एक बार केरल में स्टेशन पर एक नॉर्थ इंडियन लड़का तंबाकू चबा रहा था. उसने उस रैपर को प्लेटफॉर्म पर फेंक दिया जो बिल्कुल साफ था और मुझे पता है कि स्टेशन पर महिला कर्मचारी उसे साफ करने में कितनी मेहनत करती हैं. मुझे गुस्सा आया और मैंने उससे कहा कि इसे उठाकर डस्टबिन में फेंक दो और पूछा, ‘क्या तुम्हें आस-पास कोई कचरा दिख रहा है? तो फिर तुमने इसे क्यों फेंका? क्या तुम्हें नहीं दिखता कि इसे साफ रखने में कितनी मेहनत लगती है?’ उसने अनदेखा कर दिया, लेकिन उसके दोस्त ने उससे कहा कि इसे उठाकर डस्टबिन में फेंक दो और उसने ऐसा ही किया.”

MORE NEWS

 

Home > अजब गजब न्यूज > सिविक सेंस या गुड मैनेजमेंट? भारत के इस रेलवे स्टेशन पर यूरोप जैसी सफाई; वीडियो देख हर कोई कर रहा है तारीफ

Archives

More News