Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > Viral News: नेपाल के जंगल में इस थियेटर के दीवाने हो रहे टूरिस्ट, नेचर के बीच पिज्जा और मूवी का लुत्फ उठा रहे लोग

Viral News: नेपाल के जंगल में इस थियेटर के दीवाने हो रहे टूरिस्ट, नेचर के बीच पिज्जा और मूवी का लुत्फ उठा रहे लोग

Viral News: इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. नेपाल में नेचुरल जगह पर जंगल के बीच टूरिस्ट को थियेटर का मजा मिल रहा है. लोगों ने इसे काफी सराहा.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 27, 2026 07:46:25 IST

Mobile Ads 1x1

Viral News: कल्पना कीजिए कि आप तारों भरे आसमान के नीचे जुगनुओं से घिरे होकर अब तक की कुछ सबसे आइकॉनिक फिल्मों का मज़ा ले रहे हैं. नेपाल में ऐसी ही एक छिपी हुई जगह फिल्मों को देखने का एक शानदार अनुभव देती है. यहां चारों तरफ जंगल ही जंगल हैं. यकीन नहीं हो रहा? इंस्टाग्राम पर एक वायरल वीडियो इस जगह का वर्चुअल टूर दिखाता है, जिसे ‘मूवी गार्डन’ के नाम से भी जाना जाता है. जहां आप जंगल के अंदर अपनी पसंदीदा हॉलीवुड फिल्में देख सकते हैं. ट्रैवल व्लॉगर सायन नाथ द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो उनके जंगल के रास्ते पर ट्रेकिंग करने से शुरू होता है.

जंगल में मूवी का मजा

बीच रास्ते में वह यह पूछते हुए भी सुनाई देते हैं, “आप सोच रहे होंगे कि मूवी जाने का रास्ता ऐसा क्यों है?” जल्द ही, वीडियो एक आउटडोर सिनेमा सेटअप में बदल जाता है, जो एक आरामदायक, देहाती माहौल के साथ जंगल का शानदार अनुभव देता है. इसके बाद व्लॉगर को ताजी खुली हवा में भरी हुई ऑडियंस के साथ फिल्म का आनंद लेते हुए देखा जाता है. वह इस अनोखे अनुभव का मज़ा लेते हुए ठंडी बीयर पीते हुए भी दिखते हैं. पोस्ट पर टेक्स्ट में लिखा है, “दुनिया का सबसे अनोखा मूवी थिएटर,” और हम इससे पूरी तरह सहमत हैं. कैप्शन में लिखा है, “नेपाल में एक अनोखा मूवी अनुभव. यह मूवी थिएटर पोखरा में है, जहां वे सिर्फ क्लासिक टॉप 100 फिल्में दिखाते हैं.

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

इस वायरल वीडियो ने अपने नेचुरल सेटअप की वजह से सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच हैरानी और तारीफ़ की भावना जगाई. एक यूज़र ने कहा, “मैं यहां गया हूं और मेरा बहुत ही खूबसूरत अनुभव था.” एक और व्यक्ति ने कहा कि यह कितना कूल है, है ना?, तीसरे ने लिखा, यह इसके लायक है. जबकि, किसी और ने कहा कि यह एक कमाल की जगह है. पोखरा में मूवी गार्डन में विज़िटर हर शाम पिछले 50 सालों की कुछ बेहतरीन फिल्मों का आनंद ले सकते हैं. लाइनअप में कॉमेडी फिल्में, कल्ट क्लासिक्स, म्यूज़िकल्स और डॉक्यूमेंट्री शामिल हैं. मेहमान सीटें पहले से बुक कर सकते हैं क्योंकि सीटें लिमिटेड होती हैं. 

नेचर के बीच शानदार नजारा

जानकारी के अनुसार, इस अनुभव का खर्च सिर्फ़ 350 NPR (लगभग 219 रुपए) है. वे अनुभव को और आरामदायक बनाने के लिए मच्छर भगाने वाली चीजें भी देते हैं. खासकर जंगल के किनारे की सेटिंग को देखते हुए जहां से फेवा झील का शानदार नजारा दिखता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ब्रिटिश-नेपाली कोलाबोरेशन ऑथेंटिक इटैलियन रेसिपी का इस्तेमाल करके अपना खुद का पिज़्ज़ा भी बनाता है. वायरल वीडियो दर्शकों को नेपाल के एक जंगल में एक अवास्तविक मूवी थिएटर में ले जाता है. पोखरा की इस अनोखी आउटडोर जगह पर दर्शक हरे-भरे माहौल के बीच पिछले 50 सालों की कुछ बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग का आनंद ले सकते हैं.

MORE NEWS