300
Viral video On Marriage in 1965: शादीयों में तो खर्च आज के समय में आसमान छू रहा है. घर की सजावट से लेकर गिफ्ट तक में लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं. आप सभी के घर में भी कभी न कभी तो शादी हुई होगी, उन शादियों (Viral Video) का खर्च लाखों में होता होगा. लेकिन क्या आपकों पता है 50 साल पहले की शादियों में कितना खर्च होता था. हाल ही में सोशल मीडियो पर एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुरानी डायरी में शादी के खर्च का लेखा-जोखा लिखा हुआ है. इस वीडियो को देख लोग हैरान रह गए हैं. अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखी है, तो इसे जरूर देख लें.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स के हाथों में एक पुरानी डायरी नजर आ रही है. इस डायरी में 1965 की शादी के खर्च के बारे में जिक्र किया गया है. डायरी में जिस शादी के खर्च का जिक्र किया गया है, वह 10 फरवरी 1965 को हुई थी. डायरी में लिखा है कि डायरी में कितना शगुन आता था. सारे लोगों ने 1-1 रुपए दिए थे और कुछ लोग उस जमाने में 50 रुपये भी लेकर आए थे. इस डायरी में शादी, खाने और तोहफे का खर्च भी लिखा गया है. उस समय पूरी शादी 1504 रुपए और 64 पैसे में निपट गई थी. आज के समय में तो यह पैसा केवल बाहर थोड़ा बहुत खाना खाने में चला जाता है.
लोग दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रिया
इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो घंटा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा- कितने सस्ते दिन थे. इस वीडियो को खबर बनाते वक्त तक 46,711 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मेरे पिता का वेतन 165 रुपये था 1971 में वो भी सरकारी नौकरी का. एक और यूजर ने लिखा- 2025 में इसकी कीमत केवल 45000 होगी… इसलिए आजकल सब कुछ बहुत महंगा है. एक और कमेंट करते हुए लिखता है- 1989 के आसपास मेरे पापा की सैलरी 400 रुपये थी और मेरे होने के बाद 900 रुपये हो गई.
India News इस वायरल वीडियो में किए गए दावे की किसी भी प्रकार की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।