Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > ऑडर देने पहुंचा राइडर, कस्टमर ने दिया ऐसा सरपराइज देख निकल आए आंसू, वीडियो वायरल

ऑडर देने पहुंचा राइडर, कस्टमर ने दिया ऐसा सरपराइज देख निकल आए आंसू, वीडियो वायरल

Emotional Viral Video: एक डिलीवरी बॉय को कस्टमर की परिवार की तरफ से बर्थडे सरपराइज मिला जिसने न केवल सिर्फ डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को खुशी मिली, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस पहल पर काफी लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन आए. चलिए विस्तार से जानें पूरी खबर.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-15 18:11:27

Zomato Delivery Boy Birthday Surprise: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया. यूं तो लोगों को उनके चाहने वालों की तरफ से बर्थडे विश और सरपराइज मिलते है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि एक डिलीवरी बॉय को कस्टमर की परिवार की तरफ से बर्थडे सरपराइज मिला जिसने न केवल सिर्फ डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को खुशी मिली, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस पहल पर काफी लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन आए. चलिए विस्तार से जानें पूरी खबर.

वीडियो में क्या है?

इंस्टाग्राम पर वीडियो में दिखाया गया है कि कस्टमर का परिवार ज़ोमैटो डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के लिए एक छोटा लेकिन दिल को छू लेने वाला सेलिब्रेशन प्लान करता है. मोमबत्तियां जलाई जाती हैं, लोग तालियां बजाते हैं, और कमरा “हैप्पी बर्थडे” की जानी-पहचानी धुन से भर जाता है.

View this post on Instagram

A post shared by Mansharam Verma (@mansharam.verma.5891)

सरपराइज देख राइडर हुआ हैरान

पूरी तरह से हैरान, राइडर चुपचाप बैठा हुआ दिखाई देता है, जो इस जेस्चर से साफ तौर पर भावुक हो गया है. एक पल के लिए, उसे समझ नहीं आता कि कैसे रिएक्ट करे. फिर, अपनी भावनाओं के बीच मुस्कुराते हुए, वह आगे झुककर मोमबत्तियां बुझाता है और केक काटता है, वही केक जिसे वह डिलीवर करने आया था. परिवार उसे चीयर करता है, तालियां बजाता है और उसे हिम्मत देता है जैसे-जैसे उसे सरप्राइज समझ आता है.

कस्टमर के परिवार ने खिलाया केक

इस पल की गर्माहट यहीं खत्म नहीं होती. घर के लोग उसे केक के टुकड़े खिलाते हैं, हंसते हैं और सेलिब्रेट करते हैं जैसे कि वह उनके परिवार का ही कोई सदस्य हो. उसका रिएक्शन, जिसमें अविश्वास, आभार और आंसू का मिश्रण था, ने सभी प्लेटफॉर्म पर देखने वालों के दिलों को छू लिया है.

वीडियो देख यूजर्स के क्या है रिएक्शन?

सोशल मीडिया यूजर्स ने परिवार की दयालुता के लिए उनकी तारीफ करने में देर नहीं लगाई, कई लोगों ने इस जेस्चर को रोजमर्रा की ज़िंदगी में सहानुभूति की याद दिलाने वाला बताया. एक यूजर ने कमेंट किया कि यह देखकर अच्छा लगा कि इंसानियत अभी भी मौजूद है, जबकि दूसरों ने ऐसे व्यक्ति को पहचानने की सोच की तारीफ की जिसे अक्सर उसकी रोज की मेहनत के दौरान नजरअंदाज कर दिया जाता है.

MORE NEWS

Home > अजब गजब न्यूज > ऑडर देने पहुंचा राइडर, कस्टमर ने दिया ऐसा सरपराइज देख निकल आए आंसू, वीडियो वायरल

ऑडर देने पहुंचा राइडर, कस्टमर ने दिया ऐसा सरपराइज देख निकल आए आंसू, वीडियो वायरल

Emotional Viral Video: एक डिलीवरी बॉय को कस्टमर की परिवार की तरफ से बर्थडे सरपराइज मिला जिसने न केवल सिर्फ डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को खुशी मिली, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस पहल पर काफी लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन आए. चलिए विस्तार से जानें पूरी खबर.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-15 18:11:27

Zomato Delivery Boy Birthday Surprise: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया. यूं तो लोगों को उनके चाहने वालों की तरफ से बर्थडे विश और सरपराइज मिलते है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि एक डिलीवरी बॉय को कस्टमर की परिवार की तरफ से बर्थडे सरपराइज मिला जिसने न केवल सिर्फ डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को खुशी मिली, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस पहल पर काफी लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन आए. चलिए विस्तार से जानें पूरी खबर.

वीडियो में क्या है?

इंस्टाग्राम पर वीडियो में दिखाया गया है कि कस्टमर का परिवार ज़ोमैटो डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के लिए एक छोटा लेकिन दिल को छू लेने वाला सेलिब्रेशन प्लान करता है. मोमबत्तियां जलाई जाती हैं, लोग तालियां बजाते हैं, और कमरा “हैप्पी बर्थडे” की जानी-पहचानी धुन से भर जाता है.

View this post on Instagram

A post shared by Mansharam Verma (@mansharam.verma.5891)

सरपराइज देख राइडर हुआ हैरान

पूरी तरह से हैरान, राइडर चुपचाप बैठा हुआ दिखाई देता है, जो इस जेस्चर से साफ तौर पर भावुक हो गया है. एक पल के लिए, उसे समझ नहीं आता कि कैसे रिएक्ट करे. फिर, अपनी भावनाओं के बीच मुस्कुराते हुए, वह आगे झुककर मोमबत्तियां बुझाता है और केक काटता है, वही केक जिसे वह डिलीवर करने आया था. परिवार उसे चीयर करता है, तालियां बजाता है और उसे हिम्मत देता है जैसे-जैसे उसे सरप्राइज समझ आता है.

कस्टमर के परिवार ने खिलाया केक

इस पल की गर्माहट यहीं खत्म नहीं होती. घर के लोग उसे केक के टुकड़े खिलाते हैं, हंसते हैं और सेलिब्रेट करते हैं जैसे कि वह उनके परिवार का ही कोई सदस्य हो. उसका रिएक्शन, जिसमें अविश्वास, आभार और आंसू का मिश्रण था, ने सभी प्लेटफॉर्म पर देखने वालों के दिलों को छू लिया है.

वीडियो देख यूजर्स के क्या है रिएक्शन?

सोशल मीडिया यूजर्स ने परिवार की दयालुता के लिए उनकी तारीफ करने में देर नहीं लगाई, कई लोगों ने इस जेस्चर को रोजमर्रा की ज़िंदगी में सहानुभूति की याद दिलाने वाला बताया. एक यूजर ने कमेंट किया कि यह देखकर अच्छा लगा कि इंसानियत अभी भी मौजूद है, जबकि दूसरों ने ऐसे व्यक्ति को पहचानने की सोच की तारीफ की जिसे अक्सर उसकी रोज की मेहनत के दौरान नजरअंदाज कर दिया जाता है.

MORE NEWS