Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > मजाक- मजाक में ChatGPT से बन गई करोड़पति! फिर किया ऐसा काम बन गई समाज के लिए मिसाल

मजाक- मजाक में ChatGPT से बन गई करोड़पति! फिर किया ऐसा काम बन गई समाज के लिए मिसाल

ChatGPT makes woman millionaire: आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जिसमें AI की मदद से कैसे एक महिला करोड़पति बन गई और उसके बाद अपनी धनराशि का क्या किया.

Written By: shristi S
Last Updated: September 23, 2025 12:10:30 IST

Virginia Woman Wins Lottery Using AI: आज के वक्त में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंसान की हर छोटी- बड़ी समस्या को चुटकियों में दूर कर देता हैं, इस तकनीक ने इंसान की आमतौर पर हर रुप से जिंदगी बदल दी है. ऐसा ही वाक्या अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली एक महिला के साथ हुआ, जिसने उसकी जिंदगी को पूरी तरह बदल कर रख दिया.

क्या हैं पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, कैरी एडवर्ड्स (Carrie Edwards) नाम की महिला ने एक दिन मजाक-मजाक में AI चैटबॉट ChatGPT से लॉटरी के नंबर पूछ लिए. उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं था कि यह मजाक उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सरप्राइज लेकर आएगा. 8 सितंबर को कैरी ने वर्जीनिया लॉटरी पावरबॉल ड्रॉ में भाग लिया. उसमें उन्होंने केवल वहीं नंबर लगाए जो उन्हें ChatGPT ने सुझाए थे. किस्मत का खेल भी देखिए, उनके टिकट ने 50 हजार डॉलर यानी 44 लाख रुपये का इनाम अपने नाम किया. इतना ही नहीं, उन्होंने 1 डॉलर खर्च कर Power Play ऑप्शन भी चुना, जिसमें उनका इनाम तीन गुना होकर 150,000 डॉलर यानी 1.32 करोड़ हो गए. पहले तो कैरी को लगा कि यह कोई मजाक या प्रैंक है। लेकिन जब लॉटरी की आधिकारिक पुष्टि हुई, तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.

करोड़पति बनने के बाद लिया अनोखा फैसला

जहां आमतौर पर लोग इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद गाड़ी, बंगला, यात्राएं और पार्टियों में पैसे खर्च कर डालते हैं, वहीं कैरी ने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने घोषणा की कि वे पूरी जीत की राशि डोनेट करेंगी. उनका कहना था कि यह मेरे लिए ईश्वर का आशीर्वाद है. मैं इसे अपने पास नहीं रख सकती. इसका उपयोग समाज की भलाई में होना चाहिए. 

किन संस्थाओं को मिलेगा दान

कैरी ने अपनी राशि तीन संस्थाओं को बांटने का फैसला किया है जिसमें: 

1. Association for Frontotemporal Degeneration (AFTD) – यह संस्था उनके पति की बीमारी पर शोध करती है.

2. Shalom Farms – जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराती है.

3. Navy-Marine Corps Relief Society – अमेरिकी सेना के जवानों और उनके परिवारों की मदद करती है.

समाज के लिए मिसाल

कैरी का यह फैसला न केवल वर्जीनिया बल्कि पूरे अमेरिका में चर्चा का विषय बन गया है. एक साधारण महिला, जिसने मजाक में AI से नंबर पूछे और करोड़पति बनी, अब समाजसेवा के लिए करोड़ों दान करके इंसानियत की मिसाल बन गई है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?