Weird Tradition: दुनियाभर में तरह-तरह के लोग रहते हैं. वहीं हर किसी की मान्यताएं भी अलग-अलग ही होती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही अजीबोगरीब प्रथा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. रिश्तेदारों या प्रियजनों की मौत पर रोना और उन्हें कब्र में दफनाना किसी भी व्यक्ति के लिए खतरनाक पल होता है और ये एक आम बात भी है. वहीं जब किसी का कोई अपना इस दुनिया से चला जाता है तो वो जल्द से जल्द इस दुःख से बाहर आना चाहता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में ऐसे भी कई लोग हैं जो अपने रिश्तेदारों के शवों को कब्र से निकालकर उनके कंकालों के साथ नाचकर जश्न मनाते हैं. जी हां, आज हम आपको ऐसी ही अजीब प्रथा के बारे में बताने जा रहे हैं.
जानिए कहां की है ये प्रथा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अजीबोगरीब रस्म मेडागास्कर के एक खास समुदाय, मालागासी, की है. इस परंपरा के तहत, लोगों के अवशेषों को कब्र से निकालकर उनके साथ नाचना शुभ माना जाता है. यह परंपरा बहुत पुरानी है. आपको बता दें कि जैसे ही इस रस्म का समय आता है, आसपास के इलाकों में स्थित कब्रिस्तानों में अफरा-तफरी मच जाती है और अगर कोई अनजान व्यक्ति इस दौरान वहां चला जाए तो उसकी हालत खराब हो जाती है.
हड्डियों के साथ करते हैं कांड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेडागास्कर के मालागासी लोग अपने रिश्तेदारों की कब्रें पांच से सात साल के अंतराल पर खोदते हैं. इस रस्म को फामादिहाना कहते हैं. सिर्फ यही , लोग कब्रों के अवशेष निकालकर उनकी हड्डियों को भी मोड़ते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान लोग अपने रिश्तेदारों के कंकाल की हड्डियों के साथ खेलते भी हैं.
74 की उम्र में क्यों हैं PM Modi इतने फिट? जानिए इनका डेली रूटीन