Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Rani Mukerji से लेकर Sridevi तक…. ये 10 एक्ट्रेस हुई शादीशुदा मर्दों के प्यार में दीवानी, लगा ‘घर तोड़ने वाली महिला’ का आरोप

Rani Mukerji से लेकर Sridevi तक…. ये 10 एक्ट्रेस हुई शादीशुदा मर्दों के प्यार में दीवानी, लगा ‘घर तोड़ने वाली महिला’ का आरोप

Bollywood Actress Becoming The Other Woman:  बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस हमेशा ही अपने अफेयर्स को लेकर खबरों में रहते हैं. कभी अपने रिलेशन को लेकर स्टार्स  विवाद में आ जाते हैं, तो कई स्टार्स की लव स्टोरीशादी पर रुकती है. लेकिन यहा हम आपको उन पॉपुलर एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें शादीशुदा मर्दों से प्यार हुआ और उनके अफेयर ने खबरों का बजार खूब गर्म किया है. इसी के साथ उन एक्ट्रेसेस पर  घर तोड़ने वाली महिला होने का आरोप लगा था और उन्हें दूसरी महिला होने का का टैग भी मिला है, इस लिस्ट में रानी मुखर्जी से लेकर श्रीदेवी तक कई मशहूर एक्ट्रेस का नाम शामिल है. आइये जानते हैं उनके बारे में.

Last Updated: January 7, 2026 | 2:34 PM IST
Shilpa Shetty was the reason behind Raj Kundra and Kavita Kundra's divorce - Photo Gallery
1/10

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बिजनेस मैन राज कुंद्रा से 22 नवंबर 2009 में शादी की थी. दोनों के अफेयर के चर्चे पहले से थे, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. शादी के बाद राज कुंद्रा की पहली पत्नी कविता कुंद्रा ने आरोप लगाया था कि शिल्पा शेट्टी की वजह से उनकी शादी टूटी है.

Rani Mukerji broke the marriage of Yash Chopra and Payal Chopra - Photo Gallery
2/10

रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee)

रानी मुखर्जी काफी लंबे समय तक यश चोपड़ा की पसंदीदा हीरोइन रही थी. इसी वजह से दोनों की नजदीकियों की चर्चा आने लगी और यह अफेयर बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर में से एक बना. उस दौरान मीडिया में यह चर्चा आम हो गई आदित्य और उनकी पहली पत्नी पायल चोपड़ा के बीच तलाक रानी मुखर्जी की वजह से हुआ था. लेकिन इस खबर की कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई

Lara Dutta became the reason for the breakdown of Mahesh Bhagat and Shwetha Jaishankar's marriage - Photo Gallery
3/10

लारा दत्ता (Lara Dutta)

महेश भगत और लारा दत्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस शादीशुदा कपल में से एक है. महेश भगत ने लारा दत्ता को पेरिस में प्रपोज किया था, जो किसी ड्रिम प्रपोज से कम नहीं था. दोनों की शादी के बाद महेश भगत की पहली पत्नी श्वेता जयशंकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शादीशुदा थे, जब लारा ने महेश संग नजदीकियां बढ़ाई थी.

Smita Patil was the reason behind the rift in Raj Babbar and Nadira's marriage - Photo Gallery
4/10

स्मिता पाटिल (Smita Patil)

एक्टर राज बब्बर और नादिरा का घर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने तोड़ा था. राज बब्बर और स्मिता पाटिल ने कई फिल्मों में साथ काम किया और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां आई. जिसके बाद राज बब्बर बिना तलाक के ही स्मिता पाटिल से शादी कर ली थी. लेकिन 31 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया, इसके बाद राज अपनी पहली पत्नि के पास वापस लौट गए.

Saif Ali Khan's marriage broke down because of Italian model Rosa Catalano - Photo Gallery
5/10

अमृता सिंह (Amrita Singh)

अमृता सिंह और सैफ अली खान के रिश्ते में दरार आने का कारण इटालियन मॉडल रोजा कैटालानो थी. 10 साल साथ रहने के बाद सैफ अली खान ने अमृता सिंह से अलग होने का फैसला लिया था. अब वह बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं.

Sridevi broke Mona Kapoor's home after falling in love with Boney Kapoor - Photo Gallery
6/10

श्रीदेवी (Sridevi)

श्रीदेवी अपनी पर्सनल लाइफ री वजह से हमेशा खबरों में रही हैं. उन पर भी घर तोड़ने और दूसरी महिला होने का आरोप लग चुका है. मिथुन चक्रवर्ती के साथ श्रीदेवी की सीक्रेट शादी की खबरें खूब उड़ीं. लेकिन बाद में एक्ट्रेस की नजदीकियां डायरेक्टर बोनी कपूर से बड़ी, उस दौरान बोनी शादीशुदा थे. श्रीदेवी से शादी के बाद भी बोनी की पहली पत्नी मोना कपूर ने कभी तलाक नहीं लिया

Raveena Tandon is Anil Thadani's second wife. - Photo Gallery
7/10

रवीना टंडन (Ravina Tondon)

रवीना टंडन भी एक शादीशुदा मर्द के प्यार में दीवानी हो गई थी. एक्ट्रेस को बिजनेस मैन अनिल थडानी से प्यार हुआ था. अनिल थडानी और उनकी पहली पत्नी नताशा सिप्पी के तलाक की वजह रवीना टंडन को बताया जाता था.

Hema Malini came in between Dharmendra and Prakash Kaur's wedding - Photo Gallery
8/10

हेमा मालिनी (Hema Malini)

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के प्यार के चर्चे तो दुनिया भर में मशहूर है. ऑन-स्क्रीन और रियल लाइफ दोनों में ही यह जोड़ी सुपरहिट रही. लेकिन जब हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की नजदीकियां बढ़ी, तब एक्टर पहले से ही शादीशुदा थे. एक्टर की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर हैं. धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा मालिनी से शादी की थी.

Kiran Rao became the reason for the divorce of Aamir Khan and Reena Dutta - Photo Gallery
9/10

किरण राव (Kiran Rao)

19 साल की उम्र में आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी की थी, लेकिन 15 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे, इसकी वजह किरण राव बताई जाती है. मीडिया रिपोर्र्ट के अनुसार फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान आमिर खान और किरण राव की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी.

Sarika became the reason for the breakdown of Kamal Haasan and Vani Ganpati's marriage. - Photo Gallery
10/10

सारिका (Sarika)

कमल हासन की पहली पत्नी वाणी गणपति थी, दोनों की शादी 1978 में हुई थी. शादी के बाद ने अपना करियर छोड़ दिया और वो अमेरिका चली गईं. इस दौरान कमल हासन की जिंदगी में सारिका की एंट्री हुई. शादी में पहले ही सारिका मां बन गई थी और इसके बाद कमल हासन ने उनसे शादी की.

 

Home > Scroll Gallery > Rani Mukerji से लेकर Sridevi तक…. ये 10 एक्ट्रेस हुई शादीशुदा मर्दों के प्यार में दीवानी, लगा ‘घर तोड़ने वाली महिला’ का आरोप

Archives

More News